Hindi Newsदेश न्यूज़Massive Fire breaks at Andhra Pradesh pharma factory 17 workers burnt to death many injured

आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी के कारखाने में धमाका, 17 कर्मियों की जलकर मौत; 41 झुलसे

अनकापल्ली के जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब 2 बजे 'एसेंटिया' फार्मा कंपनी के संयंत्र में हुई। उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए लोगों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि कपंनी में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, अचुतापुरम (आंध्र प्रदेश)Wed, 21 Aug 2024 10:05 PM
share Share
Follow Us on

आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम स्पेशल इकॉनमिक जोन में बुधवार को एक फार्मा कंपनी के कारखाने में विस्फोट होने से भयानक आग लग गई। इस अग्निकांड में 17 कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई है, जबकि 41 लोग झुलस गए हैं। अनकापल्ली के जिलाधिकारी विजय कृष्णन ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब दो बजे 'एसेंटिया' फार्मा कंपनी के संयंत्र में हुई। उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए लोगों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि कपंनी में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है।

जिलाधिकारी के मुताबिक, यह घटना रिएक्टर में विस्फोट के कारण नहीं हुई है। अधिकारियों को संदेह है कि यह बिजली से जुड़ी आग है। प्लांट में दो शिफ्टों में करीब 380 कर्मचारी काम करते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए छह दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम को बुलाया गया है।

राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों और श्रमिकों की हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सरकार घायलों और मृतक श्रमिकों के परिजनों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद देने को तैयारी है।"

बता दें कि एसेंटिया एडवांस्ड साइंसेज, जो active pharmaceutical ingredients (API) बनाती है, ने अप्रैल 2019 में 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ यहां उत्पादन शुरू किया था। यह प्लांट अचुतापुरम स्पेशल इकॉनमिक जोन में करीब 40 एकड़ भूखंड पर फैला है। अचुतापुरम में ये दुर्घटना पहली बार नहीं हुई है। पिछले महीने जून में भी इसी स्पेशल जोन के वसंत केमिकल फैक्ट्री के रिएक्टर में धमाका हो गया था, जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें