Hindi Newsदेश न्यूज़manipur violence again amit shah sent 50 extra company of central forces to manipur delhi ncr pollution top five news

मणिपुर हिंसा पर अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन की हाई लेवल मीटिंग, पाकिस्तान में 2000 पार AQI; टॉप 5

  • मणिपुर हिंसा के बीच अमित शाह ने राज्य में सुरक्षाबलों की 50 अतिरिक्त कंपनियां भेजने के आदेश दिए हैं। उधर, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। शाम की टॉप 5 खबरें।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 08:56 PM
share Share

मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन हाई लेवल मीटिंग की। उन्होंने सुरक्षाबलों की 50 अतिरिक्त कंपनियां राज्य में भेजने के आदेश दिए हैं। शाम की टॉप 5 खबरें।

अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन बुलाई बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बीच सोमवार को यहां लगातार दूसरे दिन वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा व्यस्था की स्थिति की समीक्षा की और सुरक्षा बलों तथा राज्य एजेन्सियों से राज्य में शांति व्यवस्था कायम करने के कदम उठाने को कहा। खबर पढ़ें।

महाराष्ट्र में वोटिंग से दो दिन पहले अखिलेश यादव की अपील

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी। वोटिंग से दो दिन पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर कहा है कि अब इंडिया गठबंधन की सकारात्मक, संयुक्त और संगठित राजनीतिक रणनीति से भाजपा के नेतृत्ववाली ‘महायुती’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा। खबर पढ़ें।

पाकिस्तान में 2000 पार AQI

पाक मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब सरकार ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पहुंचने के कारण लाहौर और मुल्तान में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया है। ARY न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि लाहौर को दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर करार दिया गया है। खबर पढ़ें।

दिल्ली-NCR में स्कूलों को बंद करने का आदेश

प्रदूषण के बेकाबू स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। सर्वोच्च अदालत ने एनसीआर की सरकारों से इस पर तुरंत फैसला लेने को कहा है। दिल्ली में 10वीं और 12वीं की पढ़ाई भी ऑनलाइन कराने का आदेश दिया गया है। खबर पढ़ें।

कोकीन का नशा गेंदबाज को पड़ा भारी

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल को कोकीन का नशा करने की वजह से एक महीने का बैन झेलना पड़ा। वह न्यूजीलैंड के लिए 28 टेस्ट, 21 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। खबर पढ़ें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें