Hindi Newsदेश न्यूज़Manipur governer ultimatum to surrender arms within 7 days top 5 news

मणिपुर के राज्यपाल का अल्टीमेटम, ट्रंप और पुतिन के बीच पकती खिचड़ी? टॉप 5 न्यूज

  • मणिपुर में जारी हिंसा के बीच राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने लोगों को 7 दिनों के अंदर लूटे हुए हथियार वापस करने का अल्टीमेटम दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पद से इस्तीफा देने के बाद हिंसा प्रभावित मणिपुर में 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
मणिपुर के राज्यपाल का अल्टीमेटम, ट्रंप और पुतिन के बीच पकती खिचड़ी? टॉप 5 न्यूज

मणिपुर में पिछले 21 महीने से जारी जातिय हिंसा के बीच राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। इस बीच मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने गुरुवार को बड़ा अल्टीमेटम जारी किया है। राज्यपाल ने लोगों को 7 दिनों के अंदर लुटे हुए हथियार वापस करने का निर्देश दिया है। इस दौरान उन्होंने सभी समुदायों से शांति की अपील की है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच नई खिचड़ी पक रही है।

देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ…

7 दिन में लौटा दो लूटे हथियार, इसके बाद खैर नहीं; मणिपुर राज्यपाल का अल्टीमेटम

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने लोगों को 7 दिनों के अंदर लूटे हुए हथियार वापस करने का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान भल्ला ने राज्य में पिछले 20 महीनों से जारी हिंसा और साम्प्रदायिक तनाव के मद्देनजर सभी समुदायों से शांति की अपील की है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया है कि वे लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियारों और गोला-बारूद को निकटतम पुलिस स्टेशन, चौकी या सुरक्षा बलों के शिविर में अगले सात दिनों के भीतर स्वेच्छा से जमा कर दें। राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के अंदर हथियार लौटाने पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन इसके बाद ऐसे हथियारों के कब्जे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…

दिल्ली में हो गया विभागों का बंटवारा, CM के पास वित्त समेत 5 विभाग: सूत्र

दिल्ली में सरकार गठन और कैबिनेट की शपथ के बाद अब विभागों का भी बंटवारा हो गया है। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रियों को उनके विभाग अलॉट कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद अपने पास 5 विभाग रखे हैं। इसके अलावा प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाकर तीन अहम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने पास वित्त विभाग और विजिलेंस समेत कुल पांच विभाग रखे हैं। वह गृह, सर्तकता और योजना विभाग की भी जिम्मेदारी संभालेंगी। उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा को शिक्षा, परिवहन और पीडब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर…

यूक्रेन में चुनाव या सत्ता पलटने की स्क्रिप्ट? ट्रंप और पुतिन में पक रही खिचड़ी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को 18 फरवरी को सऊदी अरब में हुई उनके देश के भविष्य से संबंधित चर्चा से बाहर रखा गया। इस वार्ता के दौरान न तो कोई यूक्रेनी प्रतिनिधि था और न ही यूरोपीय संघ का कोई प्रतिनिधि था। वार्ता में केवल अमेरिकी एवं रूसी प्रतिनिधिमंडल और उनके सऊदी मेजबान थे। इस बीच रूस ने यूक्रेन में चुनाव कराने की डिमांड उठाकर अपने कूटनीतिक इरादे साफ कर दिए हैं। व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप से वार्ता में यह साबित करने की कोशिश की कि लंबे समय से यूक्रेन में चुनाव नहीं हुए और शांति समझौते के लिए यह कराना बहुत जरूरी है। चर्चा है कि रूस यूक्रेन में चुनाव की डिमांड से सत्ता पलटना चाहता है। ट्रंप और पुतिन में क्या खिचड़ी पक रही है? पढ़ें पूरी खबर…

आरजेडी के साथ जाएंगे नीतीश कुमार? प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने किया बड़ा दावा

बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बड़ा दावा किया है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आरजेडी के साथ जाने वाले हैं। इससे पहले भाई वीरेंद्र ऐसा दावा कर चुके हैं। हालांकि, उनकी पार्टी के बड़े नेता तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए आरजेडी के दरवाजे बंद हैं। नीतीश कुमार भी कई बार कह चुके हैं कि अब इधर उधर नहीं जाएंगे, पुराने साथ बीजेपी के साथ ही रहेंगे। नीतीश कुमार तीन बार बीजेपी के छोड़कर राजद के खेमे में जा चुके हैं। लालू यादव भी कहते हैं कि नीतीश अगर उनके साथ आते हैं उनका स्वागत किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

रोहित की वजह से मिस हो गई अक्षर की हैट्रिक, फिर मैदान पर हाथ पीटते नजर आए कप्तान

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल के लिए गुरुवार 20 फरवरी का दिन ऐतिहासिक हो जाता और वे उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो जाते, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक ली है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से अक्षर पटेल पटेल हैट्रिक नहीं ले पाए। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दो विकेट दो गेंदों में निकाल दिए थे, लेकिन इसके बाद आसान सा कैच कप्तान रोहित शर्मा ने छोड़ दिया। इसके बाद रोहित शर्मा का रिऐक्शन देखने लायक था और वे खुद से निराश थे और जमीन पर हाथ पीटते नजर आ रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…

अगला लेखऐप पर पढ़ें