Hindi Newsदेश न्यूज़Man slit Teacher Neck In School She Had Refused To Marry Him

स्कूल में घुसकर महिला टीचर का गला रेता, शादी से इन्कार पर बदला लेना चाहता था सिरफिरा

  • सिरफिरे ने स्कूल में घुसकर महिला टीचर का गला रेत दिया। कुछ दिन पहले शिक्षिका ने उससे शादी करने से मना कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 03:20 PM
share Share

तमिलनाडु के तंजावुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। 26 वर्षीय शिक्षिका की स्कूल परिसर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मृतका को पहले से जानता था। शिक्षिका ने उससे शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों के परिवार हाल ही में शादी के सिलसिले में मिले भी थे, लेकिन लड़की शादी करने को तैयार नहीं थे।

मृतका की पहचान रमानी के रूप में हुई है। बताया गया है कि रमानी रोज की तरह आज सुबह भी मल्लिकटनम सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही थी। इस बीच 30 वर्षीय मधन स्कूल पहुंचा और बहस के बाद उसने रमानी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया। आरोपी ने रमानी की गर्दन पर कई वार किए। खून से लथपथ रमानी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता लगा है कि हत्या की वजह पर्सनल थी। वह रमानी द्वारा शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज था और बदला लेना चाहता था।

जांच से यह भी पता चला है कि रमानी और मधन के परिवार हाल ही में उनकी शादी पर चर्चा करने के लिए मिले थे, लेकिन उसने प्रस्ताव ठुकरा दिया था। इसके बाद गुस्से में आगबबूला मधन स्कूल गया और कथित तौर पर धारदार हथियार से रमानी की हत्या कर दी।

उधर, शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामिझी ने घटना की निंदा की है और छात्रों की तत्काल काउंसलिंग के आदेश दिए हैं। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। उन्होंने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा, "हम तंजावुर जिले के मल्लिपटनम सरकारी स्कूल में काम करने वाली शिक्षिका रमानी पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। शिक्षकों के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। हमलावर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम शोक संतप्त परिवार, छात्रों और शिक्षकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें