Hindi Newsदेश न्यूज़man sets fire electric scooter outside showroom in chennai over improper service

शोरूम के सामने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगा दी आग, बार-बार खराब होने से गुस्साया था शख्स

  • पार्थसारथी ने कहा कि मैंने कई बार अपना इलेक्ट्रिक स्टूकर रिपेयर करवाया, मगर उसकी समस्याएं खत्म ही नहीं हो रही थीं। उन्होंने कहा कि शोरूम के कर्मचारियों के रवैये को लेकर वह काफी निराश थे।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 08:16 AM
share Share
Follow Us on

चेन्नई में एक शोरूम के बाहर इलेक्ट्रिक स्कूटर को आग लगाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अंबत्तूर में एक शख्स अपना स्कूटर लेकर शोरूम पहुंचा और उसमें लगा दी। बताया जा रहा है कि कंपनी की सर्विस को लेकर वह काफी भड़का हुआ था। इस शख्स का नाम पार्थसारथी है जो थिरुमुल्लईवायल का रहने वाला है। उसने कहा, 'मैंने 1.80 लाख रुपये में एथर स्कूटर खरीद था। इसे घर से जाने के बाद से ही दिक्कतें शुरू हो गईं। स्कूटर में बार-बार खराबी आ जाती थी। उसे ठीक कराने में लिए मुझे सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने पड़े। शोरूम की ओर से मुझे अच्छी सर्विस नहीं मिल रही थी।'

पार्थसारथी ने कहा कि मैंने कई बार अपना इलेक्ट्रिक स्टूकर रिपेयर करवाया, मगर उसकी समस्याएं खत्म ही नहीं हो रही थीं। उन्होंने कहा कि शोरूम के कर्मचारियों के रवैये को लेकर वह काफी निराश थे, उनकी ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। इसी गुस्से में वह अपना स्कूटर शोरूम के सामने लेकर आए और उसमें आ लगा दी। इससे सड़क के आसपास जमा लोग काफी घबरा गए और तुरंत आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस तरह कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इलेक्ट्रिक स्कूटर को आग लगाने का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे एक व्यक्ति स्कूटर की समस्याओं को लेकर अपने गुस्से का इजहार कर रहा है। इस दौरान एक महिला उसे शांत कराने की कोशिश करते देखी जा सकती है। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं जिनसे पार्थसारथी अपनी समस्याएं बता रहा है। उन्होंने कहा कि किस तरह से सर्विस सेंटर की ओर से उनकी शिकायतों को अनदेखा किया जा रहा था। वह इसे लेकर बहुत परेशान हो गए थे। आखिर उन्होंने अपने स्कूटर को शोरूम के सामने ही आग लगाना सही समझा। इस घटना के बाद शोरूम के कर्मचारियों का बयान आया है। इसमें कहा गया कि पार्थसारथी के साथ मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें