Hindi Newsदेश न्यूज़man died during sex with minor in mumbai hotel

14 साल की लड़की को फुसलाकर ले गया होटल, सेक्स के दौरान हार्ट अटैक से मौत

  • गुजरात की एक डायमंड फैक्ट्री का मैनेजर नाबालिग को बहला फुसलाकर मुंबई के एक होटल में ले गया और यौन शोषण करने लगा। सेक्स के दौरान ही उसे हार्ट अटैक आ गया और मौत हो गई।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 09:42 AM
share Share
Follow Us on

मुंबई के एक होटल में 41 साल के हीरा फैक्ट्री के मैनेजर को मृत पाया गया। आरोप है कि गुजरात का रहने वाला शख्स एक नाबालिग लड़की को लेकर मुंबई के होटल पहुंचा था। कमरे में नाबालिग के साथ सेक्स करने के दौरान ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और फिर हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 14 साल की पीड़िता भी डायमंड फैक्ट्री में काम करती थी और वह उसी फैक्ट्री का मैनेजर था।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक मैनेजर लड़की के परिवार की आर्थिक मदद करता था। लड़की के परिवार में उसके लकवाग्रस्त पिता के अलावा मां और एक भाई है। पुलिस ने बताया कि मैनेजर ने नाबालिग को धमकी दी थी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो उसके परिवार की मदद नहीं करेगा। वह ब्लैकमेल करके नाबालिग को मुंबई लाया था इसके बाद होटल में उसका यौन शोषण कर रहा था।

एक अधिकारी ने बताया कि लड़की के परिवार के साथ मैनेजर के अच्छे संबंध थे। वह परिवार को पैसे भी दिया करता था। वहीं उसी ने नाबालिग को हीरा फैक्ट्री में काम पर लगा लिया था। परिवार को मैनेजर पर इतना विश्वास था कि उसके साथ नाबालिग को बाहर भेज दिया करते थे। 29 अक्टूबर को मैनेजर नाबालिग के घर पहुंचा और बताया कि वह अपने परिवार के साथ मुंबई जा रहा है। उसने नाबालिग की मां से पूछा कि क्या वह उनकी बेटी को भी साथ ले जा सकता है। इसके बाद उसने शनिवार को सुबह नाबालिग को उसके घर से लिया और मुंबई के लिए निकल गया।

पुलिस ने बताया कि मैनेजर ने होटल में बताया कि 14 साल की लड़की उसकी बेटी है। उसने एक जाली आधार कार्ड भी दिखाया। पुलिस ने बताया, मैनेजर ने कमरे में लड़की का यौन शोषण शुरू कर दिया। उसने धमकी दी कि अगर किसी से कुछ बताया तो वह पैसे नहीं देगा और पहले के पैसे भी वापस ले लेगा। इसके बाद उसने शनिवार की शाम को यौन वर्धक दवाइयों का सेवन किया और नाबालिग का यौन शोषण करने लगा। इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद नाबालिग ने होटल के कर्मचारियों को जानकारी दी। मैनेजर को जेजे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी मिलने के बाद नाबालिग की मां मुंबई पहुंचीं। उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाया और आरोपी मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और रिपोर्ट कोर्ट में जमा की जाएगा। आरोपी जिंदा नहीं है इसलिए समरी रिपोर्ट तैयार करके कोर्ट को सौंपी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें