Hindi Newsदेश न्यूज़Man arrested for calling wife for triple talaq over phone in Kerala police action

'फोन किया और बोला तलाक-तलाक-तलाक', महिला ने दर्ज कराई शिकायत; आरोपी पति गिरफ्तार

  • शिकायत के अनुसार बासित ने अपनी पहली शादी के बारे में खुलासा किए बगैर दूसरा निकाह किया था। इस दूसरे विवाह के बाद बासित उसे एक किराए के मकान में ले गया क्योंकि उसकी पहली पत्नी उसके पारिवारिक मकान में रह रही थी।

Niteesh Kumar भाषाSat, 25 Jan 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
'फोन किया और बोला तलाक-तलाक-तलाक', महिला ने दर्ज कराई शिकायत; आरोपी पति गिरफ्तार

केरल में फोन पर पत्नी को एक साथ तीन तालक देने का मामला सामने आया है। इस आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि कोल्लम जिले के म्यनागपल्ली निवासी अब्दुल बासित को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि बासित पर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वह फिलहाल चावरा उपजेल में न्यायिक हिरासत में है।

ये भी पढ़ें:पत्नी ने तलाक की अर्जी वापस लेने से किया इनकार, घर के सामने आग लगाकर दे दी जान
ये भी पढ़ें:UCC पर शादी-तलाक, लिव-इन रिलेशन के रजिस्ट्रेशन पर शंका, नियमों को दी जानकारी

पुलिस के मुताबिक, अब्दुल बासित को उसकी 20 वर्षीय पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया जो कोल्लम की चावरा की रहने वाली है। शिकायत के अनुसार बासित ने अपनी पहली शादी के बारे में खुलासा किए बगैर दूसरा निकाह किया था। इस दूसरे विवाह के बाद बासित कथित रूप से उसे एक किराए के मकान में ले गया क्योंकि उसकी पहली पत्नी उसके पारिवारिक मकान में रह रही थी। कुछ समय बाद उसे इसके इस करतूत की जानकारी मिली।

'एक और महिला से शादी करने की धमकी भी दी'

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब उसे पहली शादी का पता चला तो उसने बासित से उसके बारे में पूछा, इस पर उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया जाने लगा। शिकायतकर्ता का कहना है कि बासित ने एक और महिला से शादी कर लेने की भी धमकी दी, जिसके बाद उनके बीच बात और बिगड़ने लगी। शिकायत में कहा गया कि दोनों के बीच झगड़े के बाद शिकायतकर्ता अपने मायके आ गई। बासित ने 19 जनवरी को उसे फोन किया और उसे फोन पर ही तीन तलाक कहते हुए अपने रिश्ते को समाप्त करने की घोषणा कर डाली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें