इस तरह अपमान क्यों कर रहे? कोलकाता में डॉक्टरों से बोलीं CM ममता बनर्जी; मीटिंग फिर टली
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने आवास के दरवाजे पर खड़े जूनियर डॉक्टरों से बात की। उन्होंने कहा कि आप सभी दो घंटे से बारिश में खड़े हैं, मैं आप सभी का इंतजार कर रही हूं। सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है, इसलिए हम लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले में जूनियर डॉक्टर्स पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का एक डेलिगेशन शनिवार रात को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करने के लिए उनके आवास पहुंचा। हालांकि, डॉक्टर्स लाइव स्ट्रीमिंग पर अड़े रहे, जिसकी वजह से दूसरी बार बैठक टल गई। मुख्यमंत्री का कहना था कि चूंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, इसलिए मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं की जा सकती है। बैठक का वीडियो रिकॉर्ड करके कोर्ट की मंजूरी के बाद डॉक्टरों को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। जब डॉक्टर्स मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे पर ही खड़े रहे, तो ममता बनर्जी ने उनसे कहा कि जब आपको बैठक में आना ही नहीं था, तो फिर यहां क्यों आए। इस तरह अपमान क्यों कर रहे हैं?
दरवाजे पर खड़े डॉक्टरों से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आप सभी दो घंटे से बारिश में खड़े हैं, मैं आप सभी का इंतजार कर रही हूं। सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है, इसलिए हम लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते। मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि जो भी रिकॉर्डिंग होगी, वह आपको दे दी जाएगी। मेरी विनती स्वीकार करें और बैठक में शामिल हों। अगर आप लोग बैठक में नहीं आना चाहते हैं, तो अंदर जाकर चाय पीएं... हम बैठक की मिनट्स तैयार करके आपको दे देंगे। रिकॉर्डिंग बाद में दे दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''अगर आप लोग बैठक में नहीं आना चाहते थे, तो आए ही क्यों? इस तरह अपमान क्यों कर रहे हैं? यह पहली बार नहीं हुआ है। मैंने पहले भी कहा है कि रिकॉर्डिंग आज नहीं दी जा सकती... आपकी सभी मांगें मान लेना संभव नहीं है।''
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन के बाहर स्थित धरनास्थल से रवाना होने से पहले आंदोलनकारी चिकित्सकों ने कहा कि उन्होंने सरकार के समक्ष पहले जो पांच मांगें रखीं थी, उससे कम पर राजी नहीं होंगे। इससे पहले, राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत के ई-मेल का जवाब देते हुए आंदोलनकारी चिकित्सकों ने कहा कि वे बैठक में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगें रखेंगे। एक आंदोलनकारी चिकित्सक ने कहा, ''हम अपने प्रतिनिधियों के साथ बैठक में शामिल होंगे। हम अपनी पांच मांगें रखेंगे। हम खुले दिमाग से बैठक में जा रहे हैं, लेकिन किसी को यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि हम अपनी मांगों को लेकर कोई समझौता कर लेंगे।''ममता बनर्जी शनिवार को अचानक जूनियर चिकित्सकों के धरनास्थल पर पहुंचीं और उन्हें उनकी मांगों पर गौर करने तथा दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके कुछ घंटे बाद आंदोलनकारी चिकित्सकों ने पश्चिम बंगाल सरकार को एक ई-मेल भेजकर मुख्यमंत्री बनर्जी के साथ बातचीत करने की इच्छा जताई थी।
टिप्पणी में स्पष्टता रखनी चाहिए: पीड़िता की मां
वहीं, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेप और मर्डर की शिकार ट्रेनी डॉक्टर की मां ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में अपनी टिप्पणी में स्पष्टता रखनी चाहिए। कोलकाता के उत्तरी इलाके में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए पीड़िता की मां ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री और आंदोलनकारी चिकित्सकों के बीच बातचीत से परिणाम निकलेंगे। उन्होंने कहा, ''केवल यह कहने के बजाय कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे दंडित किया जाएगा, उन्हें अधिक स्पष्ट और सटीक होना चाहिए था। अपराध स्थल पर साक्ष्यों के नष्ट होने और केवल एक व्यक्ति की गिरफ्तारी को देखते हुए, हम उम्मीद कर रहे थे कि मुख्यमंत्री अधिक स्पष्टवादी होंगी।'' पीड़िता की मां ने कहा कि घटना के बाद पिछले एक महीने से अस्पतालों में चिकित्सकों के काम बंद करने के कारण उत्पन्न गतिरोध को हल करने की कोई भी पहल हालांकि स्वागत योग्य है, लेकिन उन्होंने पर्दा डालने के इस प्रयास में शामिल सभी अपराधियों और अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग भी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।