Hindi Newsदेश न्यूज़Mamata Banerjee and Protesting Doctors Meeting Concludes After two Hours

ममता बनर्जी और प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स के बीच 'आखिरी बैठक', 2 घंटे तक हुई चर्चा

  • पुलिस की सुरक्षा में करीब 30 चिकित्सक शाम करीब 6.20 बजे मुख्यमंत्री बनर्जी के आवास पर पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम पांच बजे होने वाली बैठक शाम 7 बजे के आसपास शुरू हुई।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 11:01 PM
share Share
Follow Us on

कोलकाता के प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर्स और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच सोमवार को ‘आखिरी बैठक’ 2 घंटे तक चली। गतिरोध सुलझाने के लिए बातचीत शुरू करने के 4 प्रयास असफल रहने के बाद प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार शाम बनर्जी के आवास पर पहुंचा। पुलिस की सुरक्षा में करीब 30 डॉक्टर शाम करीब 6.20 बजे मुख्यमंत्री बनर्जी के आवास पर पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम 5 बजे होने वाली मीटिंग शाम 7 बजे के आसपास शुरू हुई। बैठक शुरू होने से पहले ही बंगाल सरकार ने इसे 5वीं और आखिरी मीटिंग बताया था। 

टीवी चैनलों के संवाददाताओं ने बताया कि डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। मीटिंग से पहले सीएम बनर्जी ने बंगाली समाचार चैनल के साथ बातचीत में जूनियर डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की। उन्होंने न्यूज 18 बांग्ला से कहा, ‘मैं जूनियर डॉक्टरों से अपील करूंगी कि वे आएं और बातचीत के लिए बैठें। हर मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है। हमें समाधान खोजने का प्रयास करना चाहिए। कल (मंगलवार) उच्चतम न्यायालय में इस मामले की सुनवाई है, हमें समाधान निकलने की उम्मीद है।’

इससे पहले बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग की चिकित्सकों की मांग को राज्य सरकार ने खारिज कर दिया था। इसके कारण बातचीत के पिछले प्रयास विफल रहे थे। बाद में प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स ने अपनी इस मांग में थोड़ी नरमी लाते हुए अब केवल बैठक के विवरण को दर्ज करने और इसकी हस्ताक्षरित प्रति दिए जाने की मांग रखी। राज्य सरकार ने इस शर्त को तुरंत स्वीकार कर लिया। मुख्य सचिव मनोज पंत ने कहा कि दोनों पक्ष बैठक के विवरण पर हस्ताक्षर करेंगे और स्पष्टता के लिए इसकी प्रतियां एक-दूसरे को दी जाएंगी। राज्य सरकार ने डॉक्टरों के साथ आए 2 स्टेनोग्राफर को बैठक का विवरण दर्ज करने के लिए आने की इजाजत दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें