Hindi Newsदेश न्यूज़Malayalam actor Mohanlal spoke out sexual abuse allegation wrongdoers should be punished

प्लीज इंडस्ट्री बर्बाद मत कीजिए, मैं किसी पावर ग्रुप का हिस्सा नहीं; मलयालम सिनेमा में यौन उत्पीड़न पर मोहनलाल

  • मोहनलाल ने कहा, 'हम गुजारिश करते हैं कि सारा ध्यान AMMA (मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) पर मत लगाइए। आरोपों की जांच चल रही है। प्लीज फिल्म इंडस्ट्री को बर्बाद न करें।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 04:09 PM
share Share
Follow Us on

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख देने वाले यौन शोषण के आरोपों पर जाने-माने एक्टर मोहनलाल ने चुप्पी तोड़ी है। शनिवार को उन्होंने कहा कि अगर गलत काम करने वालों के खिलाफ ठोस सबूत हों तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए। मोहनलाल ने जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट जारी करने के केरल सरकार के फैसले की सराहना की, जिससे यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के कई मामले सामने आए हैं। मोहनलाल ने कहा कि वह मलयालम फिल्म उद्योग में किसी भी पावर ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें इस क्षेत्र में ऐसे किसी समूह के अस्तित्व के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

मोहनलाल ने कहा, ‘हम गुजारिश करते हैं कि सारा ध्यान AMMA (मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) पर मत लगाइए। आरोपों की जांच चल रही है। प्लीज फिल्म इंडस्ट्री को बर्बाद न करें। हेमा समिति की रिपोर्ट का स्वागत है और इसे जारी करना सरकार का सही फैसला था। ये प्रश्न हर किसी से नहीं पूछे जा सकते। यह बहुत ही मेहनती लोगों की इंडस्ट्री है, लेकिन इसके लिए हर किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। जांच जारी है और दोषियों को सजा दी जाएगी।’ उन्होंने कहा कि जूनियर कलाकारों के सामने आने वाली समस्याओं पर ध्यान दिया जा रहा है। हम जांच प्रक्रिया में पूरा सहयोग करेंगे। हम यहां चीजों को सही करने के लिए हैं। हालांकि, मैंने अभी हेमा कमेटी की रिपोर्ट नहीं पढ़ी है।

कई अभिनेत्रियां आईं आगे और लगाए गंभीर आरोप

 मालूम हो कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न पर जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद कई अभिनेत्रियां सामने आईं। उन्होंने कार्यस्थल पर अपने साथ हुई बदसलूकी के बारे में बताया। इन आरोपों के बीच, सरकार ने जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद लगाए गए आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यीय SIT के गठन की घोषणा की। इसके बाद कई अभिनेताओं और निर्देशकों के खिलाफ और भी शिकायतें सामने आईं।

एक्ट्रेस राधिका सरतकुमार के चौंकाने वाले आरोप

शनिवार को ही दक्षिण भारतीय अभिनेत्री राधिका सरतकुमार ने चौंकाने वाले आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एक मलयालम फिल्म की शूटिंग के सेट पर वैनिटी वैन के अंदर छिपाकर लगाए गए कैमरों से महिला कलाकारों के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए गए थे। उन्होंने पुरुष कलाकारों को अपने मोबाइल फोन पर इन वीडियो को देखते हुए स्वयं देखा था। राधिका ने इस बात पर सवाल किया कि हेमा समिति की रिपोर्ट में देरी क्यों हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ मलयालम फिल्म उद्योग में ही नहीं, बल्कि अन्य उद्योगों में भी महिलाओं का कथित उत्पीड़न और उनसे दुर्व्यवहार होता है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह किस फिल्म के सेट की बात है और किन अभिनेताओं को ये वीडियो देखते हुए देखा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें