Hindi Newsदेश न्यूज़Major operation by security forces in Sopore Jammu and Kashmir one terrorist killed

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 24 घंटे में दूसरी मुठभेड़; एक आतंकवादी ढेर

  • यह मुठभेड़ सोपोर के रामपोरा इलाके में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में एक विशेष जानकारी के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 11:00 PM
share Share

जम्मू और कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। यह मुठभेड़ सोपोर के रामपोरा इलाके में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में एक विशेष जानकारी के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इस मुठभेड़ की पुष्टि की और कहा कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई। हालांकि, ऑपरेशन के परिणाम और आतंकवादी की पहचान के बारे में और विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि इस ऑपरेशन में एक आतंकवादी को ढेर किया गया है, जबकि उसकी पहचान और आतंकवादी संगठन से संबंधों का पता लगाया जा रहा है।

यह घटना शुक्रवार को हुए एक और ऑपरेशन के ठीक बाद हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया था कि सोपोर के ही एक इलाके पनीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

भारतीय सेना ने भी इस ऑपरेशन को लेकर जानकारी दी और बताया कि 7 नवम्बर 2024 को कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया। सेना ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा चुनौती दिए जाने पर सुरक्षाबलों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें