Hindi Newsदेश न्यूज़Maharashtra CM Eknath Shinde Rain Weather Update Tamilnadu Chennai Russia China America top five

साल भर के बराबर 36 घंटे में हो गई बारिश, मुख्यमंत्री पद पर क्या बोले एकनाथ शिंदे; टॉप-5

  • चेन्नई शहर और उपनगरों में जनजीवन सामान्य हो गया है। कल की भारी बारिश से हवाई, ट्रेन और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हुईं लेकिन अब ये सामान्य रूप से कार्य कर रहे हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने जनसंख्या नीति को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने रविवार को महाराष्ट्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यह जरूरी है कि जनसंख्या की औसत वृद्धि दर 2.1 से नीचे न जाए। हमारे लिए यह जरूरी है कि दो या तीन बच्चे पैदा किए जाएं। वहीं, चक्रवात फेंगल ने तमिलनाडु में काफी तबाही मचाई। राज्य के कुछ हिस्सों में तो 36 घंटों के भीतर साल भर के बराबर बारिश हो गई। कुछ इलाकों में इस दौरान लगभग 56 सेंटीमीटर बारिश हुई। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज...

सोमवार को हो जाएगा फैसला; महाराष्ट्र CM पद के सस्पेंस को लेकर एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पैतृक गांव पहुंचने के बाद मीडिया के सामने अपनी बात रखी है। मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही चर्चा पर शिंदे ने कहा कि मैं पहले ही अपना बिना शर्त समर्थन महायुति को दे चुका हूं, महायुति में आपसी समझ बेहतर है, कल यानि सोमवार को मुख्यमंत्री पद को लेकर भी फैसला हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...

साल भर के बराबर 36 घंटे में हो गई बारिश, फेंगल तूफान ने कुछ ऐसी मचाई तबाही

चक्रवात फेंगल ने तमिलनाडु में काफी तबाही मचाई। राज्य के कुछ हिस्सों में तो 36 घंटों के भीतर साल भर के बराबर बारिश हो गई। कुछ इलाकों में इस दौरान लगभग 56 सेंटीमीटर बारिश हुई। तमिलनाडु के राजस्व और आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश लखानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने एएनआई को बताया, 'भारी बारिश बीते कुछ समय तक जारी रही। पढ़ें पूरी खबर...

ताइवान को हथियार देना तुरंत बंद करो, नहीं तो... US पर भड़का चीन, दी धमकी

ताइवान को अमेरिकी हथियारों की बिक्री को मंजूरी दिए जाने पर चीन ने कड़ा रुख जताया है। वन चाइना नीति का उल्लंघन मानते हुए चीनी विदेश मंत्रालय ने दो टूक कहा है कि वह अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और आतंकवादी उपायों की रक्षा के लिए मजबूत और दृढ़ जवाबी कदम उठाएगा। उसने अमेरिका से कहा है कि वह ताइवान को तुरंत हथियार देने बंद करे, नहीं तो कड़े कदम उठाए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर...

दो या तीन बच्चे पैदा करना जरूरी, वरना मानवता ही खतरे में आ जाएगी: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने जनसंख्या नीति को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने रविवार को महाराष्ट्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यह जरूरी है कि जनसंख्या की औसत वृद्धि दर 2.1 से नीचे न जाए। हमारे लिए यह जरूरी है कि दो या तीन बच्चे पैदा किए जाएं। ऐसा जनसंख्या विज्ञान कहता है और यदि औसत आंकड़ा 2.1 का ही रहा तो फिर बिना किसी खतरे के ही पृथ्वी से मानवता समाप्त हो जाएगी। आबादी यदि ऐसे ही कम होने की दर बनी रही तो फिर कई भाषाएं और सभ्यताएं खत्म होने के कगार पर पहुंच जाएंगी। पढ़ें पूरी खबर...

अयोध्या की मिल्कीपुर में उपचुनाव की बारी, BSP के हटने से क्या समीकरण, किसे फायदा

यूपी में नौ सीटों पर उपचुनाव के बाद अब बारी अयोध्या की मिल्कीपुर की है। हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ हो चुका है। चुनाव आयोग कभी भी इस सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर सकता है। माना जा रहा है कि एक बार फिर भाजपा और सपा के बीच ही यहां भी सीधी टक्कर होगी। सभी नौ सीटों पर बसपा ने भी प्रत्याशी उतारे थे लेकिन अब उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान मायावती ने कर दिया है। ऐसे में दलित बहुल मिल्कीपुर में समीकरण बदले बदले से दिखाई दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

अगला लेखऐप पर पढ़ें