Hindi Newsदेश न्यूज़Maharashtra chief minister announcement BJP leader farmers march to Delhi top five

महाराष्ट्र में कब होगी मुख्यमंत्री की घोषणा, युद्ध से पीछे क्यों हट रहे जेलेंस्की के सैनिक; टॉप-5

  • किसानों के राष्ट्रीय राजधानी की ओर विरोध मार्च के मद्देनजर पुलिस ने कई बैरिकेड लगा दिए, जिससे सोमवार को दिल्ली-नोएडा सीमा पार करने वाले यात्रियों को भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 06:54 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र विधानसभा में जीत के बाद महायुति में सीएम पद को लेकर अंदर खाने खेल चल रहा है। हालांकि एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने दावा किया है कि 4 दिसंबर की शाम को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा। भाजपा की तरफ से पहले ही शपथ ग्रहण समारोह को लेकर 5 दिसंबर का ऐलान कर दिया गया है। वहीं, हरिद्वार के रुड़की में एक मुस्लिम युवक की हरकत पर बवाल मच गया है। बताया जाता है कि रविवार को दोपहर के वक्त रुड़की थाना क्षेत्र के जौरासी गांव में एक मंदिर में शिवलिंग पर खून पाए जाने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। आरोप है कि दोपहर लगभग 3.30 बजे आरोपी इलियास कुरैशी ने महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर खून लगा दिया। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...

दिल्ली कूच पर लगा ब्रेक, नोएडा एक्सप्रेसवे पर हटाई गई बैरिकेडिंग

किसानों ने दिल्ली कूच की अपनी योजना फिलहाल के लिए ब्रेक लगा दिया है। वह सरकार से बातचीत होने तक दलित प्रेरणा स्थल के अंदर ही प्रदर्शन करेंगे। अगर बातचीत फेल होती है तो फिर वह अपनी योजना को आगे बढ़ाने पर कम करेंगे। इससे पहले उत्तर प्रदेश के हजारों किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर नोएडा से लगी सभी सीमाओं को छावनी में तब्दील कर चौकसी बढ़ा दी गई थी। किसानों को रोकने के लिए नोएडा में ही 5000 से अधिक पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया था। पढ़ें पूरी खबर...

महाराष्ट्र में कौन बनेगा सीएम? इस तारीख को होगा ऐलान, वरिष्ठ भाजपा नेता का बयान

महाराष्ट्र विधानसभा में जीत के बाद महायुति में सीएम पद को लेकर अंदर खाने खेल चल रहा है। हालांकि एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने दावा किया है कि 4 दिसंबर की शाम को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा। भाजपा की तरफ से पहले ही शपथ ग्रहण समारोह को लेकर 5 दिसंबर का ऐलान कर दिया गया है। भाजपा पदाधिकारी ने बताया कि जैसे ही भाजपा के चुने हुए विधायक अपने दल का नेता चुन लेते हैं वैसे ही मुख्यमंत्री के नाम का भी ऐलान कर दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...

रुड़की में शिवलिंग पर लगाया खून; मुस्लिम युवक की हरकत से बवाल, फोर्स तैनात

हरिद्वार के रुड़की में एक मुस्लिम युवक की हरकत पर बवाल मच गया है। बताया जाता है कि रविवार को दोपहर के वक्त रुड़की थाना क्षेत्र के जौरासी गांव में एक मंदिर में शिवलिंग पर खून पाए जाने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। आरोप है कि दोपहर लगभग 3.30 बजे आरोपी इलियास कुरैशी ने महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर खून लगा दिया। इसके बाद इलाके में जैसे ही यह खबर फैली कि आरोपी इलियास ने शिवलिंग को अपवित्र कर दिया है, हिंदू समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए। आलम यह कि इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर...

तीन तरफ से घिरे जेलेंस्की, अपने दे रहे गच्चा; एक लाख सैनिकों ने रणक्षेत्र छोड़ा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को एक साथ कई मोर्चों पर टेंशन झेलना पड़ रहा है। उन्हें झटके पर झटका लग रहा है। एक तरफ उन पर रूस ताबड़तोड़ यूक्रेनी ठिकानों पर मिसाइलें दाग रहा है तो दूसरी तरफ अगले महीने डोनाल्ड ट्रंप के शासन संभालने के बाद वित्तीय और सैन्य मदद में कटौती का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच, युद्ध के मैदान से सैनिक भी ताबड़तोड़ जेलेंस्की को झटका दे रहे हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 60,000 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों ने मैदाम-ए-जंग छोड़ दिया है। पढ़ें पूरी खबर...

अब संसद चलने की बारी, एक सप्ताह की बर्बादी के बाद सरकार और विपक्ष में बनी सहमति

संसद में बीते कई दिनों से चला आ रहा गतिरोध अब समाप्त होने की दिशा में है। सोमवार को हुई सर्वदलीय मीटिंग के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में सदन चलाने को लेकर सहमति बनी है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने संविधान पर चर्चा को लेकर सहमति जताई है। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने विश्वास व्यक्त किया कि मंगलवार से संसद चलेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर चर्चा होगी। वहीं राज्यसभा में इस विषय पर 16 और 17 दिसंबर को चर्चा की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर...

अगला लेखऐप पर पढ़ें