Hindi Newsदेश न्यूज़Mahakumbh 2025 Viral Sadhvi Harsha Richhariya personal life details going to get married new secrets revealed

महाकुंभ में वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया की होने वाली है शादी, संन्यासी वेश में देख रो पड़ीं मां; खोले नए राज

  • मूल रूप से एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली हर्षा रिछारिया ने बीबीए की पढ़ाई की है और एंकरिंग का कोर्स भी किया है। उनके माता-पिता ने बताया कि हर्षा की शादी होने वाली है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ 2025 जब से शुरू हुआ है साध्वी हर्षा रिछारिया खूब चर्चा में हैं। खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उनके बारे में जानने के लिए बेताब हो रहे हैं। लोग हर्षा के बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर लगातार सर्च कर रहे हैं। अब हर्षा के माता-पिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उनकी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को साझा किया है।

मूल रूप से एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली हर्षा रिछारिया ने बीबीए की पढ़ाई की है और एंकरिंग का कोर्स भी किया है। आजतक को दिए इंटरव्यू में उनके पिता दिनेश रिछारिया ने बताया कि वे पहले बस कंडक्टर की नौकरी करते थे। उज्जैन कुंभ 2004 के बाद उनका झुकाव आध्यात्म की ओर हुआ और अब वे भोपाल में स्थायी रूप से बस गए हैं। उनकी मां किरण रिछारिया घर से बुटीक चलाती हैं। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि हर्षा के साध्वी वेश में आने के बाद भावुक हो गई थीं।

बचपन से था आध्यात्मिकता की ओर झुकाव

हर्षा के माता-पिता के अनुसार, उनका झुकाव बचपन से ही धर्म और आध्यात्म की ओर था। हर्षा ने 3 साल पहले केदारनाथ की यात्रा के दौरान अपने जीवन को बदलने की इच्छा जताई थी। इसके बाद से उन्होंने उत्तराखंड के ऋषिकेश में समय बिताना शुरू किया और समाज सेवा के लिए एक एनजीओ भी बनाया।

हो रही है शादी की चर्चा

हर्षा की शादी को लेकर पिता ने बताया कि उन्होंने दो लड़के देखे हैं, एक देहरादून में और दूसरा नासिक में। वह जल्द ही उनकी शादी तय करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि हर्षा को साध्वी कहकर ट्रोल करना बंद करें क्योंकि उन्होंने संन्यास नहीं लिया है, बल्कि केवल गुरु दीक्षा ली है।

हर्षा की मां ने बताया कि 2004 के कुंभ मेले में पुलिस ने हर्षा को स्नान करने से रोका था। उस समय हर्षा ने कहा था कि एक दिन वह हाथी पर बैठकर कुंभ में जाएंगी। आज यह सपना सच होते देखकर उनकी मां भावुक हो गईं। उन्होंने यह भी बताया कि साध्वी वेश में पहली बार हर्षा को देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें