Hindi Newsदेश न्यूज़lord of drugs Haji Salim on NCB radar after massive seizures NCB launched operation to track down

'लॉर्ड ऑफ ड्रग्स' हाजी सलीम एनसीबी के रडार पर, पूरा नेटवर्क ध्वस्त करने की तैयारी

  • अधिकारियों ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में मोस्ट वांटेड ड्रग किंगपिनों में से एक हाजी सलीम है। उसका आपराधिक नेटवर्क पाकिस्तान से भारत और उससे आगे कई देशों में फैला हुआ है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 07:59 AM
share Share

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने वांटेड स्मगलर हाजी सलीम के खिलाफ ऐक्शन तेज कर दिया है। 'लॉर्ड ऑफ ड्रग्स' के तौर पर पहचाने जाने वाले तस्कर को ट्रैक किया जा रहा है। साथ ही, उसकी ओर से चलाई जा रही कार्टेल गतिविधियों को खत्म करने के लिए बड़ा अभियान लॉन्च हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर 'ऑपरेशन सागर मंथन' के तहत कदम उठाए जा रहे हैं। एनसीबी मुख्यालय की संचालन शाखा के अधिकारियों और खुफिया विंग के ऑफिसर्स की टीम बनाकर यह ऑपरेश शुरू किया गया है। इसमें भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक और एटीएस गुजरात पुलिस के अफसर भी शामिल हैं। इसका मकसद अवैध ड्रग्स की समुद्री तस्करी से उत्पन्न राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे का मुकाबला करना है।

अधिकारियों ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में मोस्ट वांटेड ड्रग किंगपिनों में से एक हाजी सलीम है। उसका आपराधिक नेटवर्क पाकिस्तान से भारत और उससे आगे कई देशों में फैला हुआ है। इसके जरिए बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है। भारत और पाकिस्तान के अलावा हाजी सलीम का तस्करी सिंडिकेट मॉरीशस, श्रीलंका और मालदीव जैसे कई देशों में काम करता है। यह सिंडिकेट बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए जिम्मेदार है। अमेरिका, मलेशिया, ईरान, श्रीलंका, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान सहित कई अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​हाजी सलीम की तलाश में हैं। उसे चौतरफा घेरने के प्रयास हो रहे हैं।

'सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक हाजी सलीम'

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, 'हाजी सलीम दुनिया के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक है। एशिया, अफ्रीका और पश्चिमी देशों में उसका मजबूत नेटवर्क फैला हुआ है। इसके जरिए हेरोइन, मेथमफेटामाइन और अन्य अवैध नशीले पदार्थों की बड़ी खेप की आपूर्ति की जाती है।' उन्होंने कहा कि हाजी सलीम का बहुत बड़ा नेटवर्क है। वह लंबे समय से हमारे रडार पर है। हमारी जांच अभी शुरुआती चरण में है। इसलिए मैं हाजी सलीम या किसी और के नाम पर और ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। सिंह ने कहा कि सलीम के तस्करी सिंडिकेट का पैमाना अद्वितीय है। उसका नेटवर्क नार्को-आतंकवाद गतिविधियों से जुड़ा है जो इलाके को अस्थिर करता रहा है। ये ड्रग्स न केवल समाज के लिए खतरा हैं, बल्कि सीमा पार आतंकी अभियानों को भी धन मुहैया कराते रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें