Hindi Newsदेश न्यूज़Lord Ganesha in Police Van viral photo PM Modi BJP VHP Anguish karnataka Government

पुलिस की गाड़ी में क्यों रखी गई भगवान गणेश की मूर्ति; भाजपा हमलावर, बचाव में क्या कहा गया?

  • गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान राज्य में मांड्या जिले के नागमंगला कस्बे में हिंसा हुई थी। जुलूस के दौरान 2 समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को निशाना बनाया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on

भगवान गणेश की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर को लेकर हंगामा मच गया है, जिसमें उनकी प्रतिमा पुलिस वैन में रखी नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद के नेता इसे लेकर हमलावर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को हरियाणा की चुनावी रैली में इस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस शासित कर्नाटक में तो गणपति को भी जेल में डाला जा रहा है।' इंटरनेट यूजर्स इस आपत्तिजनक फोटो पर भड़के हुए हैं और इसे लेकर कार्रवाई की मांग की जा रही है। चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है...

गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान राज्य में मांड्या जिले के नागमंगला कस्बे में हिंसा हुई थी। जुलूस के दौरान 2 समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को निशाना बनाया। घटना के बाद बुधवार रात इलाके में तनाव पैदा हो गया। दक्षिणपंथी गुटों ने हमले की निंदा की और मामले में NIA जांच की मांग की। इसे लेकर उन्होंने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई। बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन गणेश उत्सव समिति की ओर से शहर के टाउन हॉल क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। हालांकि, पुलिस ने इसकी नहीं दी थी। इसके बावजूद, व्हाट्सऐप पर मैसेज शेयर किया गया जिसमें लोगों को टाउन हॉल में इकट्ठा होने के लिए बुलाया गया।

विरोध प्रदर्शन की नहीं मिली थी इजाजत 

सिटी पुलिस को टाउन हॉल में लोगों के इकट्ठा होने की जानकारी मिली तो पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। इस बीच, प्रदर्शनकारी छोटे-छोटे समूहों में पहुंचने लगे। सुबह 11.30 बजे तक करीब 20 से 30 लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ प्रदर्शनकारियों ने लगभग 1.55 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा को सिर पर उठाया और नारे लगाने लगे। बिना इजाजत के एकत्र होने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेना शुरू कर दिया। ये लोग वहीं पर खड़ी पुलिस वैन की ओर ले जाए गए।

पुलिस का क्या है घटना पर पक्ष 

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने न्यूज 18 को बताया, 'पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया था। इस दौरान उन्हें पता चला कि भगवान गणेश की मूर्ति जमीन पर रह गई है, तो हमारे अधिकारी ने तुरंत उसे उठाया और सुरक्षित जगह पर रख दिया।' बताया जा रहा है कि कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें पुलिस अधिकारी मूर्ति को लेते हुए और पुलिस वैन में रखते दिख रहे हैं। इस बीच, पुलिस की गाड़ी में भगवान गणेश को देखकर फोटोग्राफरों ने तस्वीरें खींच लीं जो अब वायरल हो गई हैं। हालांकि, बाद में जब प्रदर्शनकारियों को वैन में बिठाया गया तो गणेश प्रतिमा को दूसरी पुलिस जीप से ले जाया गया।

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार को घेरा

गणपति बप्पा के मूर्ति विवाद पर बीजेपी नेता हमलावर हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। गणपति उत्सव को रोककर मूर्ति भी जब्त कर ली गई। महाराष्ट्र और पूरे देश के लोग कांग्रेस सरकार को करारा जवाब दिए बिना नहीं बैठेंगे।' भाजपा नेता बीएल संतोष ने एक्स पर लिखा, 'पुलिस वैन में गणपति जी की मूर्ति की तस्वीर और कार्यक्रम के आयोजकों को आरोपी के रूप में दिखाने वाली FIR देशभर में कांग्रेस को परेशान करेगी। खास तौर से कर्नाटक में जहां सिद्दारमैया के नेतृत्व वाली राज्य सरकार वामपंथी उदारवादियों की मर्जी पर चलती है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें