रान्या राव को कोर्ट से बड़ा झटका, पाकिस्तान में ट्रेन पर हमले के बाद अब मस्जिद में धमाका; टॉप-5 न्यूज
- करीब 440 यात्रियों को लेकर क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन पर गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास सुरंग में उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। उन्होंने ट्रेन पर गोलीबारी की और यात्रियों को बंधक बना लिया।

यूपी के हर जिले में शांतिपूर्ण चल रहा होली और जुमे की नमाज का आयोजन शाहजहांपुर में कुछ हुड़दंगियों के कारण हंगामे में बदल गया। यहां तीन जगहों पर जुलूस के दौरान हुड़दंगियों ने बवाल किया। पुलिस ने टोका-टाकी की तो पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर हुड़दंगियों को खदेड़ा और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी। वहीं, डीएमके चीफ एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार पर भारतीय जनता पार्टी ने सरकारी तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (TASMAC) के जरिए 1,000 करोड़ रुपये का शराब घोटाला करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद ये दावा किया है और आरोप लगाया है कि ED की छापेमारी ने बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं उजागर हुई हैं। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शुक्रवार की टॉप-5 न्यूज
यूपी में होली जुलूस के दौरान बवाल, पथराव के बाद लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
यूपी के हर जिले में शांतिपूर्ण चल रहा होली और जुमे की नमाज का आयोजन शाहजहांपुर में कुछ हुड़दंगियों के कारण हंगामे में बदल गया। यहां तीन जगहों पर जुलूस के दौरान हुड़दंगियों ने बवाल किया। पुलिस ने टोका-टाकी की तो पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर हुड़दंगियों को खदेड़ा और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी। बवाल सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके में हुआ। पढ़ें पूरी खबर...
रान्या राव को झटका, 14 किलो सोने की तस्करी केस में स्पेशल कोर्ट ने ठुकराई जमानत
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव का नाम इन दिनों कर्नाटक की सियासत में भूचाल लाने वाला साबित हो रहा है। 14 किलो सोना की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार रान्या राव इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं। राव की जमानत के लिए अर्जी लगाई गई थी, जिसे स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
तमिलनाडु में भी दिल्ली जैसा शराब घोटाला? 1000 करोड़ की हेराफेरी पर BJP क्यों गदगद
डीएमके चीफ एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार पर भारतीय जनता पार्टी ने सरकारी तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (TASMAC) के जरिए 1,000 करोड़ रुपये का शराब घोटाला करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद ये दावा किया है और आरोप लगाया है कि ED की छापेमारी ने बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं उजागर हुई हैं। पढ़ें पूरी खबर...
पाकिस्तान में ट्रेन पर हमले के बाद अब मस्जिद में धमाका, मौलवी सहित 4 लोग घायल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान बम विस्फोट हुआ। इसकी चपेट में आने से मौलवी सहित 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान में मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में आईईडी में धमाका हुआ। इससमें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम सहित अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली में फिर बदला मौसम, कई इलाकों में बारिश; आगे क्या रहेगा हाल
दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। कई इलाकों में बारिश हो रही है जिससे उमस से थोड़ी राहत मिली है। इसी के साथ मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश की आशंका जताई है। इसी के साथ बिजली चमकने और तूफान के भी आसार हैं। इससे पहले होली के मौके पर सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है। पढ़ें पूरी खबर…
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।