Hindi Newsदेश न्यूज़Lawrence Bishnoi aide claims gangster has cellphones in Sabarmati prison Hashim Baba

लॉरेंस बिश्नोई के लिए साबरमती जेल में अच्छे इंतजाम, दो-दो फोन रखता है; पहली बार सहयोगी ने किया दावा

  • उसने अपने बयान में कहा है कि उसे बिश्नोई का वीडियो कॉल मिला था। कॉल के दौरान बिश्नोई ने उसे दो मोबाइल फोन दिखाए और दावा किया कि जेल में उसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Dec 2024 03:12 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के एक जिम मालिक की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी हाशिम बाबा ने अपनी “न्यायिक हिरासत के दौरान कबूलनामे" में दावा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पास गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती सेंट्रल जेल में सेलफोन की सुविधा है। हाशिम बाबा को सितंबर में दिल्ली के नादिर शाह की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। उसने अपने बयान में कहा है कि उसे बिश्नोई का वीडियो कॉल मिला था। कॉल के दौरान बिश्नोई ने उसे दो मोबाइल फोन दिखाए और दावा किया कि जेल में उसके लिए “विशेष इंतजाम” किए गए हैं।

जेल प्रशासन का इनकार

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, साबरमती सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज किया है। जेल अधीक्षक निधि ठाकुर ने कहा कि किसी भी कैदी के लिए विशेष व्यवस्था नहीं है और जेल नियमावली का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। 12 दिसंबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाशिम बाबा के न्यायिक कबूलनामे का हवाला देते हुए शहर की एक अदालत में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या के सिलसिले में आरोपपत्र दाखिल किया। चार्जशीट के मुताबिक, शाह की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता लॉरेंस बिश्नोई और उसके अमेरिका-स्थित सहयोगी रणदीप मलिक को बताया गया है। पुलिस ने कहा कि शाह की हत्या अंतर-गैंग गठबंधन और अपराधी सिंडिकेट के प्रभाव को फैलाने की रणनीति का हिस्सा थी। हालांकि, पुलिस अब तक हत्या के "ठीक कारण" का पता नहीं लगा सकी है। एक टीम ने पहले साबरमती जेल का दौरा किया था और हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए बिश्नोई से पूछताछ की थी, लेकिन उसने सहयोग नहीं किया, जिसके बाद उसे 2 दिसंबर को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें:जेल में रहते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने कैसे दिया इंटरव्यू, डीएसपी होंगे बर्खास्त

बिश्नोई की न्यायिक जांच

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि हाशिम बाबा ने पूर्वी दिल्ली के मंडोली जेल से "न्यायिक कबूलनामे" (judicial confession) की अर्जी लगाई थी, जिसके बाद 1 अक्टूबर को उसका बयान दर्ज किया गया। बयान के अनुसार, बिश्नोई ने उसे शाह की हत्या की साजिश के लिए संपर्क किया था। हाशिम ने आरोप लगाया, “2021 में जब बिश्नोई तिहाड़ जेल में था, तब हमारी दोस्ती हुई। बाद में वह पंजाब की जेल में चला गया और फिर लौट आया। अगस्त 2023 में बिश्नोई को साबरमती जेल भेजा गया, जहां से वह मुझसे बार-बार फोन पर बात करता था। एक वीडियो कॉल में उसने अपने पास दो मोबाइल फोन दिखाए और कहा कि उसके लिए जेल में ‘अच्छे इंतजाम’ हैं।”

शाह की हत्या की साजिश

पुलिस के अनुसार, बिश्नोई ने अमेरिका-स्थित रणदीप मलिक को शाह की हत्या की साजिश और क्रियान्वयन का जिम्मा दिया था। उसने अपराधियों के खातों में पैसे भी ट्रांसफर किए। पुलिस ने यह भी बताया कि हाशिम बाबा को अपराधियों के लिए दिल्ली के ओखला में ठिकाना उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। पुलिस का दावा है कि 12-13 सितंबर को शाह की हत्या की जानकारी बिश्नोई ने खुद हाशिम को फोन कर दी।

बिश्नोई का रिकॉर्ड और जांच

यह पहली बार नहीं है जब बिश्नोई पर जेल के भीतर से फोन रखने के आरोप लगे हैं। इससे पहले मार्च 2023 में पंजाब की जेल से उसने कथित तौर पर दो इंटरव्यू दिए थे। जून में उसका एक वीडियो कॉल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी से बात करता नजर आया था। 2 दिसंबर को पुलिस टीम ने बिश्नोई से साबरमती जेल में पूछताछ की, लेकिन उसने सहयोग नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने उसे हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। शाह को 13 सितंबर को ग्रेटर कैलाश स्थित जिम के बाहर चार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें