Hindi Newsदेश न्यूज़Lakhpati Didi Drone Didi and Women Panchayat Leaders To Be Special Guests At Red Fort Independence Day Event PM Modi

पंचायत प्रतिनिधि से लेकर लखपति दीदी तक 400 महिलाएं बढ़ाएंगी शान, PM मोदी ने लाल किले पर बुलाया

इन महिलाओं के लिए बुधवार को एक राष्ट्रीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है, जिसमें पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और नवज्योति इंडिया फाउंडेशन की संस्थापक किरण बेदी और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी संबोधित करेंगे।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Aug 2024 06:59 PM
share Share

लाल किले पर आयोजित होने वाले 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभर से 400 महिला पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया है। पंचायती राज मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। बयान में कहा गया है कि पंचायती राज संस्थाओं की लगभग 400 महिला प्रतिनिधियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में लाल किले पर आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा लखपति दीदियों और ड्रोन दीदियों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए करीब 45 "लखपति दीदियों" और करीब 30 "ड्रोन दीदियों" को भी विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें सम्मानित भी करेंगे। पंचायतों की महिला प्रतिनिधियों को भी पंचायती राज मंत्री ललन सिंह सम्मानित करेंगे।

इन महिलाओं के लिए बुधवार को एक राष्ट्रीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है, जिसमें पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और नवज्योति इंडिया फाउंडेशन की संस्थापक किरण बेदी और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी संबोधित करेंगे। कार्यशाला में महिला प्रतिनिधियों की उभरती भूमिका के साथ-साथ जमीनी स्तर पर "सरपंच पति" की प्रथा पर भी चर्चा की जाएगी।

बता दें कि नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़ी मोदी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है। "लखपति दीदी" वह स्वयं सहायता समूह सदस्य है जिसकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये या उससे अधिक है।

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है। इसी कड़ी में 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘विकसित भारत’ है। इस लक्ष्य को साधने के लिए देश और राज्यों के कई विभाग उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से कई जरूरतमंद लाभांवित हो रहे हैं। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे देश से लगभग 6000 ‘विशेष अतिथियों’ को भारत सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली आमंत्रित किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें