Hindi Newsदेश न्यूज़Kunal Kamra objectionable jibes Eknath Shinde Ranya Rao hawala money DRI disclosure top five

यशवंत वर्मा के घर पहुंच 3 जजों ने की जांच, दिशा सालियान मौत मामले में नई FIR; टॉप-5 न्यूज

  • हाई कोर्ट में दायर याचिका में सतीश सालियान ने कहा, 'दिशा के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। मामले में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
यशवंत वर्मा के घर पहुंच 3 जजों ने की जांच, दिशा सालियान मौत मामले में नई FIR; टॉप-5 न्यूज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट हैरान है। भारत के शीर्ष न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं को न सिर्फ घर दोबारा बनाने की अनुमति देने का रास्ता दिखाया है, बल्कि राज्य सरकार को कड़े शब्दों में हिदायत दी है। वहीं, कन्नड़ एक्ट्रेस और कर्नाटक के डीजीपी रैंक के IPS अधिकारी की बेटी रान्या राव ने कहा है कि वह हवाला से आए पैसों से सोने की खरीद करती थीं। रान्या की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने यह बात कोर्ट को बताई है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की टॉप-5 न्यूज...

जहां जलती मिली नोटों की गड्डी, वहां पहुंचे 3 जज; वर्मा के घर आधे घंटे तक जांच

सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित 3 सदस्यीय आंतरिक समिति ने दिल्ली उच्च न्यायालय के जज यशवंत वर्मा से जुड़े नकदी बरामदगी विवाद की जांच मंगलवार को शुरू कर दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। समिति में पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जी एस संधावालिया और कर्नाटक उच्च न्यायालय की न्यायाधीश अनु शिवरामन शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दिशा सालियान की मौत कैसे हुई? नई FIR में आदित्य ठाकरे, डिनो मोरिया समेत कई नाम

सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान के पिता ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसमें उन्होंने साल 2020 में हुई उनकी बेटी की मौत मामले में कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए, जिनमें महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, अधिकारी और बॉलीवुड अभिनेता शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर...

हवाला मनी का क्या करती थी रान्या राव, कोर्ट में DRI का बड़ा खुलासा

कन्नड़ एक्ट्रेस और कर्नाटक के डीजीपी रैंक के IPS अधिकारी की बेटी रान्या राव ने कहा है कि वह हवाला से आए पैसों से सोने की खरीद करती थीं। रान्या की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने यह बात कोर्ट को बताई है। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि रान्या ने बताया है कि सोना खरीदने के लिए अनौपचारिक और अवैध वित्तीय लेन-देन का रास्ता अपनाती थीं यानी हवाला के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सोना खरीदती थी। पढ़ें पूरी खबर...

शिंदे को तो भाजपा भी पसंद नहीं करती; कामरा ने शिवसेना समर्थकों को फिर चिढ़ाया

एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक तंज कसने के बाद से घिरे कुणाल कामरा पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। अब उन्होंने शिवसेना के लोगों की तरफ से मिल रही धमकियों पर ही तीखा कटाक्ष किया है। कुणाल कामरा ने कहा कि जब से मेरी क्लिप वायरल हुई है, तब से मेरे पास 500 कॉल आ चुके हैं। इन कॉल्स में कत्ल करने और टुकड़े करने की धमकी दी गई है। ये सारे कॉल शिवसेना के लोगों ने ही किए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

जिस घर पर चला बुलडोजर वो फिर बनेगा, मनमाने ऐक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट हैरान है। भारत के शीर्ष न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं को न सिर्फ घर दोबारा बनाने की अनुमति देने का रास्ता दिखाया है, बल्कि राज्य सरकार को कड़े शब्दों में हिदायत दी है। दरअसल, याचिकाकर्ताओं की तरफ से अदालत को बताया गया था कि जमीन के हिस्से को गैंगस्टर अतीक अहमद का मानकर राज्य सरकार की तरफ से घरों को ढहा दिया गया था। अतीक की 2023 में हत्या कर दी गई थी। पढ़ें पूरी खबर...

अगला लेखऐप पर पढ़ें