Hindi Newsदेश न्यूज़Kunal Kamra is ready to work for OLA ev electric scooter bhavish aggarwal

OLA में काम करने के लिए तैयार हैं कुणाल कामरा, लेकिन रख दी यें शर्तें

  • कुणाल कामरा की पोस्ट के अनुसार, पहली शर्त है, 'ओला इलेक्ट्रिक मौजूदा संकट को दूर करने ले लिए अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहेगा।' दूसरी शर्त है, 'ओला को वादा करना होगा कि अधिकृत सर्विस सेंटर पर सर्विस रिक्वेस्ट करने के 7 दिनों के अंदर सभी रिपेयर को पूरा करेंगे।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 09:46 AM
share Share
Follow Us on

OLA फाउंडर भाविश अग्रवाल के नौकरी के ऑफर को कॉमेडियन कुणाल कामरा ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, उन्होंने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखीं हैं। दरअसल, इस सोशल मीडिया वॉर की शुरुआत कामरा के पोस्ट से हुई थी, जहां उन्होंने ओला सर्विस सेंटर के बाहर खड़ी गाड़ियों की तस्वीर पोस्ट की थी। इसके बाद अग्रवाल ने उन्हें मदद करने के लिए कहा था।

कामरा ने सोमवार को लिखा, 'मेरे पास भाविश अग्रवाल के OLA में काम करने के ऑफर को स्वीकार करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है...। हजारों बार टैग होने के बाद वैसे भी मुझे लगने लगा है कि मैं OLA का कर्मचारी हूं।' पोस्ट में उन्होंने कुछ शर्तें भी रखी हैं। कॉमेडियन का कहना है कि इन एक्शन पॉइंट्स पर काम करने का वादा कर OLA इस सहयोग की डील को पूरा कर सकती है।

क्या शर्तें रखीं

कामरा की पोस्ट के अनुसार, पहली शर्त है, 'ओला इलेक्ट्रिक मौजूदा संकट को दूर करने ले लिए अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहेगा।' दूसरी शर्त है, 'ओला को वादा करना होगा कि अधिकृत सर्विस सेंटर पर सर्विस रिक्वेस्ट करने के 7 दिनों के अंदर सभी रिपेयर को पूरा करेंगे। हर नई ओला इलेक्ट्रिक 2 इंश्योरेंस के साथ बेचनी होगी। इनमें से एक स्कूटर और दूसरा उनकी सर्विसेज के लिए होगा।'

उन्होंने कहा कि अगर रिपेयरिंग में 7 दिनों से ज्यादा समय लगता है 'तो ग्राहकों को पहले या तो अस्थाई स्कूटर रिप्लेसमेंट के तौर पर मिलेगा या रिपेयर पूरा होने तक आने-जाने के लिए 500 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही ग्राहक को देरी होने पर हर दिन के लिए 500 रुपये दिए जाएंगे। यह राशी 50 हजार रुपये तक जा सकती है।'

क्या था मामला

कामरा की तरफ से सर्विस सेंटर का फोटो शेयर किए जाने के बाद अग्रवाल ने जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, 'कुणाल कामरा जब आपको इतनी चिंता है तो आइए और हमारी मदद कीजिए। आपने इस पेड ट्वीट से या अपने फेल कॉमेडी करियर से जितना कमाया है, मैं उससे ज्यादा आपको दूंगा।'

उन्होंने आगे लिखा था, 'या चुप रहिए और वास्तविक ग्राहकों के मुद्दों को सुलझाने पर ध्यान लगाने दीजिए। हम हमारे सर्विस नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रहे हैं और बैकलॉग जल्द पूरे किए जाएंगे।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें