Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Kumar Vishwas Praised Rahul Gandhi Says I Said Many Bad Things Against Him But

बेहतर इंसान हैं राहुल गांधी, मैंने उनके बारे में खराब बातें बोलीं, लेकिन... कुमार विश्वास ने क्या कहा?

  • वहीं, कुमार विश्वास से जब यह पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कौन टक्कर दे सकता है, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि यह तो जनता तय करेगी, लेकिन मुझे एक वोट देना है, उसे चुनाव के समय दे आऊंगा।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Aug 2024 05:22 PM
share Share

Kumar Vishwas on Rahul Gandhi: लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास ने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भला आदमी बताते हुए काफी प्रशंसा की है। साथ ही, यह भी कहा कि राहुल गांधी धूर्तता से नहीं, बल्कि मनुष्यता से चलते हैं। इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बारे में बताया कि उनके पास पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी दादी इंदिरा गांधी की छवि है और वह अच्छा बोलना भी जानती हैं।

शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में बात करते हुए कुमार विश्वास से जब सवाल किया गया कि राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल में विपक्ष का बड़ा नेता कौन है? तब उन्होंने इसका सीधा जवाब तो नहीं दिया, लेकिन राहुल गांधी के बारे में कई बातें कहीं। कुमार विश्वास ने कहा, ''राहुल गांधी मनुष्य बेहतर हैं। भले आदमी हैं। मैंने जब चुनाव लड़ा था, तब उनके बारे में काफी खराब बातें बोलीं, लेकिन उनका मेरे प्रति व्यवहार काफी गर्मजोशी वाला रहा, उससे लगता है कि उनके अंदर मानवता ज्यादा है। राजनीति और परिवार, दोनों में ही मनुष्यता से चलते हैं, नाकि धूर्तता से।''

वहीं, कुमार विश्वास से जब यह पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कौन टक्कर दे सकता है, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि यह तो जनता तय करेगी, लेकिन मुझे एक वोट देना है, उसे चुनाव के समय दे आऊंगा। इसके अलावा, कुमार विश्वास से यह भी सवाल हुआ कि राहुल गांधी या प्रियंका गांधी, दोनों में किसकी अगुवाई में कांग्रेस सरकार आ सकती है। इस पर कुमार विश्वास ने कहा, ''यह उनका आंतरिक मैटर है। प्रियंका जी के पास दादी की छवि है और बोलना भी जानती हैं।'' आने वाले समय में क्या राहुल गांधी हरा पाएंगे तो इस पर कवि ने कहा कि जब हम 2014 में चुनाव लड़े थे, तब हमारा कहना था कि देश को समझना है तो नीचे उतरकर समझिए। पिछले दस सालों में उन्होंने यह किया है। राजनीति में भले लोगों की कीमत नहीं है।

पॉडकास्ट में कुमार विश्वास से जब पूछा गया कि क्या हिंदुओं पर खतरा है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि क्या आपने कभी किचन में काम किया। चाय फ्राई पैन में बनती है, जबकि दूध बड़े पतीले में गर्म होता है। दूध में बहुत देर लगती है, जबकि चाय तुरंत बन जाती है। हिंदुत्व बड़ा विचार है और पुराना है। बात फैलते में दूर लगती है, जबकि बाकी में तुरंत चेतना आ जाती है। तुरंत बात आ जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें