Hindi Newsदेश न्यूज़Konda Surekha issues public apology for controversial Naga Chaitanya Samantha divorce remark on KTR Rao

इसके पीछे का मकसद… तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा-नागा तलाक पर अपना बयान लिया वापस

  • तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा के नागा चैतन्या और सामंथा की तलाक को लेकर दिए गए बयान पर हंगामा मचा हुआ है। इस बीच अब कोंडा सुरेखा ने अपना बयान वापस लेने की बात की है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 09:17 AM
share Share
Follow Us on

विवाद बढ़ने के बाद अब तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने अपना बयान वापस ले लिया है। इससे पहले कोंडा सुरेखा ने भारत रक्षा समिति (बीआरएस) के वरिष्ठ नेता केटी रामा राव पर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक के पीछे होने का आरोप लगाकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। गुरुवार को उन्होंने कहा है कि उनकी टिप्पणी का आशय केटीआर द्वारा महिलाओं के अपमान करने पर सवाल उठाना था। उन्होंने कहा है कि सामंथा की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था।

सुरेखा का यह बयान केटी रामा राव द्वारा कोंडा सुरेखा को कानूनी नोटिस भेजे जाने के कुछ घंटों बाद आया है। अपने नोटिस में राव ने मांग की थी कि सुरेखा को अपना बयान वापस लेना चाहिए और 24 घंटे के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि ऐसा न करने पर मानहानि और आपराधिक मामलों सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले केटीआर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग करते हुए सवाल उठाए कि उनकी पार्टी ने इस मूर्खता से निपटने कर लिए क्या कहा है। उन्होंने कहा था कि सुरेखा अपने राजनीतिक एजेंडे को बढ़ाने के लिए फिल्मी सितारों का इस्तेमाल कर रही हैं।

कोंडा सुरेखा ने क्या कहा था?

इससे पहले तेलंगाना सरकार में पर्यावरण मंत्री का पद संभालने वाली कोंडा सुरेखा ने कहा था कि अभिनेत्री सामंथा और अभिनेता नागा चैतन्या के बीच तलाक का कारण केटी रामा राव है। सनसनीखेज दावे में सुरेखा ने आरोप लगाया था कि बीआरएस अध्यक्ष केटी रामा राव ने नागार्जुन अक्किनेनी के एन-कन्वेंशन सेंटर को गिराने होने से बचाने के बदले में सामंथा को बुलाने की मांग की। मंत्री ने दावा किया, "केटीआर ने एन-कन्वेंशन सेंटर को ना गिराने के बदले में सामंथा को भेजने के लिए कहा। नागार्जुन ने सामंथा को केटीआर के पास जाने के लिए मजबूर किया लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसी वजह से तलाक हुआ।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें