Hindi Newsदेश न्यूज़koltaka women suicide case three bodies in home postmortem report shocks

खुदकुशी या खूनी खेल? एक ही घर में तीन लाशें, पोस्टमार्टम में सामने आई नई बात

  • कोलकाता में एक कारोबारी परिवार की तीन महिलाओं की कथित खुदकुशी मामले में बड़ी बात सामने आई है। पोस्टमार्टम में पता चला है कि महिलाओं के शरीर पर चोट के निशान भी थे।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
खुदकुशी या खूनी खेल? एक ही घर में तीन लाशें, पोस्टमार्टम में सामने आई नई बात

कोलकाता में एक परिवार की तीन महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हड़कंप मच गया। सेंट्रल कोलकाता के टंगरा अतुल सुर रोड की घटना को पहले खुदकुशी बताया गया था। अब कोलकाता पुलिस के सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट कुछ और ही संकेत कर रही है। हो सकता है यह खुदकुशी का मामला ना हो। बुधवार को देवरानी और जेठानी के साथ एक नाबालिग का शव पाया गया था। वहीं घर के पुरुषों ने भी खुदकुशी करने की कोशिश की। उनका कार ऐक्सिडेंट हो गया।

मृत महिलाओं की कलाइयां कटी हुई थीं। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उनके शरीर पर चोट के अन्य निशान भी थे। दोनों की गर्दन भी काट दी गई थी। 14 साल की मृतक किशोरी के ब्रेस्ट, होठ और सिर पर भी चोट के निशान थे। रिपोर्ट में पता चला है कि उसे जहर भी दिया गया था। पुलिस ने बताया कि प्रणय और प्रसून डे अपनी पत्नी सुदेशना और रोमी डे के साथ टांगरा में रहते थे। प्रणय और सुदेशना के बेटे का नाम प्रतीक था और प्रसून और रोमी की बेटी का नाम प्रियंबदा था।

दोनों भाई और बेटे प्रतीक की कार का ऐक्सिडेंट हुआ था। इसके बाद पता चला कि महिलाओं की भी मौत हो गई है। तीनों को चोटें आई थीं लेकिन जान बच गई। अब भी तीनों अस्पताल में ही हैं। एक ने बताया कि वे तीनों खुदकुशी करने जा रहे थे इसलिए जानबूझकर मेट्रो पिलर से कार टकरा दी थी। उन्होंने बताया कि ऐक्सिडेंट से पहले ही महिलाओं ने खुदकुशी कर ली थी। पुलिस टांगरा स्थिति उनके घर पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।तीनों शव अलग-अलग कमरों में पाए गए थे। एनआरएस मेडिकल कॉलेज में पुलिस की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने बताया कि परिवार चमड़े से जुड़ा कारोबार करती थी और आजकल आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। ऐसे में खुदकुशी की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें