श्मशान घाट पर थे 3 शव, मगर बेटी को पहले जलाया; कोलकाता पीड़िता के पिता ने उठाए गंभीर सवाल
- पीड़िता के पिता से सवाल किया गया कि क्या श्मशान घाट पर आपकी बेटी का शव जबरन जलाया गया? उसके जवाब में उन्होंने कहा कि वहां तीन शव थे, लेकिन हमारी बेटी का शव पहले जला दिया गया।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बलात्कार-हत्या मामले में पीड़िता के डॉक्टर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस केस को लेकर विभाग या कॉलेज से किसी ने भी उनका सहयोग नहीं किया। पिता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'यह हमारे लिए बड़ी दिक्कत की बात है और पूरा विभाग इसमें शामिल रहा है। प्रिंसिपल को साइन करने की जरूरत पड़ी तो मुझे ऑफिस बुलाया। उसने कहा कि मैं वहां नहीं जा सकता हूं।' पीड़िता के पिता से सवाल किया गया कि क्या श्मशान घाट पर आपकी बेटी का शव जबरन जलाया गया? उसके जवाब में उन्होंने कहा कि श्मशान घाट पर 3 शव थे, लेकिन हमारी बेटी का शव पहले जला दिया गया। उस समय हम लोग बहुत दुखी थे।
पैंट खुली थी और शरीर पर सिर्फ एक कपड़ा, रेप-मर्डर केस पर अब मां के खुलासे
केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से केस की जांच पर उन्होंने कहा, 'मामले को लेकर हमें आश्वासन मिलता रहा जो हमें ठीक नहीं लगा। इसलिए हम सीबीआई की ओर गए।' उन्होंने कहा कि बेटी ऐसी कोई बात नहीं बताती थी जिससे कि हमें किसी तरह की टेंशन हो जाए। ममता बनर्जी से जुड़े सवाल के जवाब में पिता ने कहा, 'मुख्यमंत्री न्याय दिलाने की बात कर रही हैं, लेकिन फिर न्याय मांगने वाले आम लोगों को जेल में डालने की कोशिश की जा रही है। आखिर ये क्या हो रहा है। इससे हमें बहुत दुख होता है। हम मुख्यमंत्री से संतुष्ट नहीं हैं।'
ड्रग रैकेट का खुलासा करने वाली थी कोलकाता पीड़िता? सहकर्मियों के दावे से हड़कंप
मुआवजा लेने से पेरेंट्स ने किया इनकार
पीड़िता के पिता ने कहा कि हमने कोई भी मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है। दोषी को सजा मिलने के बाद ही कुछ होगा। हम बस न्याय मांग रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जांच चल रही है, उसका कोई नतीजा नहीं निकला है। हमें उम्मीद है कि हमें नतीजे मिलेंगे।' मालूम हो कि कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल एंड कॉलेज के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को ट्रेनी लेडी डॉक्टर का शव मिला था। इसके अगले दिन ही इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा देखने को मिला है। देश के अलग-अलग शहरों में विरोध-प्रदर्शन हुए हैं। साथ ही, डॉक्टरों की ओर से हड़ताल भी की गई जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आज भी कई जगहों पर हड़ताल जारी है।