Hindi Newsदेश न्यूज़Kolkata rape murder case delhi rain alert russia ukraine war farmers good news top five

कोलकाता कांड की जांच के बीच ऑडियो क्लिप वायरल, किसानों को सरकार का बड़ा तोहफा; टॉप-5

  • कोलकाता स्थित लाल बाजार को हड़ताली डॉक्टरों के मार्च को विफल करने के मकसद से किले में तब्दील कर दिया गया। इलाके में कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिस पिकेट बनाए गए।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 07:03 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने राज्य के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के उस दावे पर अपनी भी सहमति जताई है, जिसमें मलिक ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राम माधव को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के साथ चुनाव बाद गठबंधन करने के लिए ही चुनाव से ठीक पहले वापस लाया है। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को किसानों को बड़ा तोहफा दिया गया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि क्षेत्र से संबंधित 7 बड़े कार्यक्रमों के लिए करीब 14,000 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी। इसमें डिजिटल कृषि मिशन और फसल विज्ञान के लिए योजना भी शामिल है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...

कोलकाता कांड की जांच के बीच ऑडियो क्लिप वायरल, घोष और 'दीदी' का जिक्र

कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले की जांच के बीच एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इसे लेकर दावा किया गया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 2 जूनियर डॉक्टर्स बातचीत कर रहे हैं। इसमें मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के प्रभाव और पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ उनके संबंधों का जिक्र होता है। पढ़ें पूरी खबर...

PDP-BJP में फिर हो सकता है चुनाव बाद गठबंधन, इसीलिए वापस लाए गए राम माधव: उमर

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने राज्य के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के उस दावे पर अपनी भी सहमति जताई है, जिसमें मलिक ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राम माधव को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के साथ चुनाव बाद गठबंधन करने के लिए ही चुनाव से ठीक पहले वापस लाया है। पढ़ें पूरी खबर...

किसानों को सरकार का बड़ा तोहफा, खेती के लिए 14 हजार करोड़ की 7 योजनाओं को मंजूरी

केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को किसानों को बड़ा तोहफा दिया गया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि क्षेत्र से संबंधित 7 बड़े कार्यक्रमों के लिए करीब 14,000 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी। इसमें डिजिटल कृषि मिशन और फसल विज्ञान के लिए योजना भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। पढ़ें पूरी खबर...

दिल्ली पर मौसम मेहरबान, 2 दिन झमाझम बारिश का अनुमान, IMD का यलो अलर्ट

दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को सुबह बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना बन गया। IMD की मानें तो दिल्ली में मौसम एकबार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। एनसीआर के शहरों में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम देखा जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर...

सिर चढ़कर बोल रहा रूस पर चीन का असर, पुतिन बोले- मेरे बच्चे भी बोलते हैं चाइनीज

यूक्रेन के साथ यूद्ध में उलझे रूस पर चीन का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है। चीनी भाषा मंदारिन को पूरे रूस में सबसे पसंदीदा विदेशी भाषा के रूप में देखा जा रहा है। लगातार बढ़ती मंदारिन की लोकप्रियता के बीच सोमवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि उनके परिवार के बच्चे एक दम साफ मंदारिन बोलते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

अगला लेखऐप पर पढ़ें