Hindi Newsदेश न्यूज़Kolkata R G Kar rape and murder case Guilty Sanjoy Roy mother says I will cry alone

अकेले में रो लूंगी लेकिन… कोलकाता में दरिंदगी के दोषी संजय रॉय की मां ने बेटे पर क्या कहा

  • कोलकाता रेप-मर्डर केस में दोषी करार हुए संजय रॉय की मां ने कहा कि वो अकेले में रो लेगी, लेकिन इसे नियती मानकर स्वीकार कर लेंगी। उन्होंने मिलने के सवाल पर कहा कि अगर निर्दोष होता तो मिलने जरूर जाती।

Gaurav Kala कोलकाता, भाषाSun, 19 Jan 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on

कोलकाता में आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए संजय रॉय की मां ने रविवार को कहा कि अगर उनका बेटा दोषी है तो उसे उसके किए की सजा मिलनी चाहिए, फिर भले ही वह सजा फांसी ही क्यों न हो। रॉय की मां मालती रॉय ने कहा कि वह अकेले में रोएंगी लेकिन उसकी सजा को नियति मानकर स्वीकार करेंगी।

इससे पहले सियालदह की अदालत ने कल यानी 18 जनवरी को संजय रॉय को दोषी ठहराया था। शुरुआत में मीडिया से बात करने में संकोच करने वाली संजय की मां मालती रॉय ने रविवार सुबह संवाददाताओं से कहा कि एक महिला और तीन बेटियों की मां होने के नाते, ‘‘ मैं उस महिला चिकित्सक की मां की पीड़ा और दर्द को महसूस कर सकती हूं...।’’

अकेले में रो लूंगी, लेकिन नियती स्वीकार

संजय की मां (75) ने शंभूनाथ पंडित स्ट्रीट पर अपनी झुग्गी के दरवाजे पर हुई बातचीत में कहा, ‘‘यदि अदालत उसे फांसी पर लटकाने का निर्णय करती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि उसका अपराध कानून की नजर में सिद्ध हो चुका है। मैं अकेले में रोऊंगी, लेकिन इसे नियती का खेल मानकर स्वीकार कर लूंगी।’’

मैं मिलने क्यों जाऊंगी

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अदालती सुनवाई के दौरान वहां गई थीं या थाने में रॉय से मिली थीं, उन्होंने कहा, ‘‘ नहीं। मैं क्यों जाऊंगी? यदि आरोप झूठे पाए जाते तो मैं खराब स्वास्थ्य के बावजूद उससे मिलने की कोशिश करती।’’

संजय की बहन ने क्या कहा

तीन बहनों के भाई संजय की एक बहन की कई साल पहले मौत हो चुकी है। संजय रॉय की बड़ी बहन ने शनिवार को कहा कि यदि वह दोषी है तो कानून को उसे दंडित करना चाहिए तथा परिवार की किसी भी अदालत में आदेश को चुनौती देने की कोई योजना नहीं है। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि उनका भाई वास्तव में दोषी है तो उन्होंने कहा, ‘‘ कृपया हमें अकेला छोड़ दीजिए। हम टूट चुके हैं।’’ महिला ने अपनी पहचान या नाम उजागर न करने का अनुरोध किया और बताया कि उनका भाई बचपन में किसी सामान्य लड़के की ही तरह था।

ये भी पढ़ें:मेरी 3 बेटियां, समझ सकती हूं दर्द; संजय रॉय की मां को बेटे के लिए फांसी भी मंजूर
ये भी पढ़ें:मैंने रूद्राक्ष पहना है, टूट गई होती माला; जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा संजय रॉय

उन्होंने कहा, ‘‘ जैसे-जैसे वह बड़ा हुआ, उसने शराब पीना शुरू कर दिया लेकिन इसके अलावा मैंने कभी संजय द्वारा किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला नहीं सुना। बेशक, पिछले कुछ सालों में हमारा उससे नियमित संपर्क नहीं था और वह एक अलग इलाके में रहता था इसलिए मुझे ज्यादा जानकारी नहीं हैं...।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें