Hindi Newsदेश न्यूज़Kolkata Protesting doctors refuse to return to work India to return 200 acres land Bangladesh

बांग्लादेश को 200 एकड़ जमीन लौटाएगा भारत, प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स की ममता बनर्जी संग बैठक; टॉप-5

  • आंदोलनकारी डॉक्टर्स ने कहा, ‘हम इस बात पर जोर देना चाहेंगे कि बैठक की वीडियोग्राफी दोनों पक्षों के अलग-अलग वीडियोग्राफर की ओर से की जाए। अगर आपकी तरफ से ऐसा करना संभव न हो, तो बैठक की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग हमें सौंप दी जाए।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 06:42 PM
share Share

बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) और भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। इसमें यह तय हुआ कि 200 एकड़ भूमि बांग्लादेश को लौटाई जाएगी, जो नदी के कटाव के कारण भारत में चली गई थी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों का हिसाब-किताब जनता के सामने रखते हुए कहा कि इस दौरान उनका खूब मजाक उड़ाया गया, अपमानित किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार काम कर रहे थे और इस वजह से चुपचाप सब सहते रहे। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...

प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स का काम पर लौटने से इनकार, ममता संग मीटिंग से पहले शर्तें

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के केस को लेकर जूनियर डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी है। उन्होंने काम पर लौटने से साफ इनकार कर दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मामले में जारी गतिरोध को दूर करने में लगी हुई है। इसके लिए सोमवार को 5वीं और आखिरी बार प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों को बातचीत के लिए बुलाया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

केजरीवाल के इस्तीफे का आ गया टाइम, कल ही विधायक दल की बैठक, नए CM पर मुहर?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे। संभवत: वह अपना इस्तीफा भी दे देंगे। आम आदमी पार्टी ने बताया- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मुलाकात के लिए एलजी वीके सक्सेना से मिलने के लिए समय मांगा है। संभवत: वह अपना इस्तीफा दे देंगे। पढ़ें पूरी खबर...

मेरा खूब मजाक उड़ाया गया, लेकिन मैं चुप रहा: PM मोदी ने बताई वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों का हिसाब-किताब जनता के सामने रखते हुए कहा कि इस दौरान उनका खूब मजाक उड़ाया गया, अपमानित किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार काम कर रहे थे और इस वजह से चुपचाप सब सहते रहे। वह अहमदाबाद में विभिन्न विकास योजनाओं के शुभारंभ और लोकार्पण के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। पढ़ें पूरी खबर...

बांग्लादेश को 200 एकड़ जमीन लौटाने जा रहा भारत, आखिर क्यों लिया गया यह फैसला

बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) और भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। इसमें यह तय हुआ कि 200 एकड़ भूमि बांग्लादेश को लौटाई जाएगी, जो नदी के कटाव के कारण भारत में चली गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजीबी और बीएसएफ के सीनियर अधिकारियों के बीच रविवार को मीटिंग हुई। पढ़ें पूरी खबर...

'ये नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी की हिम्मत नहीं कि..', जम्मू की रैली में गरजे शाह

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सोमवार को सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, '1990 की तरह आज भी प्रयास हो रहे है, यहां आतंकवाद को फिर से मजबूत करने के। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने यहां कुछ वादे किए हैं कि उनकी सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देंगे।' पढ़ें पूरी खबर...

अगला लेखऐप पर पढ़ें