Hindi Newsदेश न्यूज़Kolkata doctor rape murder case parents told CBI colleagues are involved in crime

कोलकाता रेप-मर्डर केस में कॉलेज के इंटर्न और डॉक्टर भी शामिल, पीड़िता के पेरेंट्स ने CBI से कहा

  • पीड़िता के पेरेंट्स ने केंद्रीय जांच एजेंसी को उन लोगों के नाम भी उपलब्ध कराए, जिन पर उन्हें सरकारी अस्पताल में उनकी बेटी की हत्या से जुड़े होने का संदेह है।

Niteesh Kumar भाषाFri, 16 Aug 2024 07:11 PM
share Share

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। पीड़िता के माता-पिता ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को बताया कि इस अपराध में उसी कॉलेज के कुछ इंटर्न और डॉक्टर शामिल हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पिछले सप्ताह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक की कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता के पेरेंट्स ने केंद्रीय जांच एजेंसी को उन लोगों के नाम भी उपलब्ध कराए, जिन पर उन्हें सरकारी अस्पताल में उनकी बेटी की हत्या से जुड़े होने का संदेह है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘माता-पिता ने हमें बताया कि उन्हें अपनी बेटी के यौन उत्पीड़न और हत्या के पीछे कई लोगों के शामिल होने का संदेह है। उन्होंने हमें आरजी कर अस्पताल में अपनी बेटी के साथ काम करने वाले कुछ इंटर्न और डॉक्टरों के नाम बताए हैं।’

30 नामों पर जांच अधिकारियों का फोकस

जांच एजेंसी के अधिकारी ने कहा, 'हमने कम से कम 30 नामों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिन्हें हम पूछताछ के लिए बुलाएंगे। हमने उनसे पूछताछ शुरू भी कर दी है।' सीबीआई ने शुक्रवार को अस्पताल के उस कर्मी और 2 पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी को तलब किया जो घटना की रात डॉक्टर के साथ ड्यूटी पर थे। सीबीआई अधिकारियों ने गुरुवार की रात ताला पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी से पूछताछ की थी। महिला ट्रेनी का शव 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार कक्ष में मिला था। पुलिस ने इस सिलसिले में अगले दिन एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

इस मामले को लेकर गरमाई राजनीति

सूत्र ने बताया कि सीबीआई शुक्रवार को गिरफ्तार व्यक्ति को अपराध दृश्य को रिक्रिएट करने के लिए अस्पताल ले गई। दूसरी ओर, इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है। भाजपा ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है। शुक्रवार को पूरे पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं ने रैलियाों और धरनों का आयोजन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य की स्थिति को पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे विफल लोकतंत्रों से भी बदतर बताया। साथ ही, प्रशासन पर संकट को हल करने में विफल रहने का आरोप लगाया। पार्टी ने आरोप लगाया कि कोलकाता के श्यामबाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग पर उनकी रैली को पुलिस ने नाकाम कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें