Hindi Newsदेश न्यूज़Kerala School bus overturns Class 5 student crushed to death in Kannur caught on camera

केरल के कन्नूर में स्टूडेंट्स को के जा रही स्कूल बस पलटी; चपेटे में आई बच्ची की मौत, 18 घायल

  • केरल के कन्नूर में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां छात्राओं को ले रही एक स्कूल बस पलटने से पांचवीं कक्षा की एक बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे में कम से कम 18 छात्राएं घायल हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on

केरल के कन्नूर जिले के वलक्कई में बुधवार को एक स्कूल बस के पलट जाने से 5वीं कक्षा की एक बच्ची की मौत हो गई। पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बस में बैठी बच्ची बस से बाहर गिर गई और बस पलट जाने से उसकी कुचलकर मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 18 अन्य छात्राएं घायल हो गई हैं। इनमें में से एक की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक यह बस कन्नूर जिले के कुरुमाथुर में चिन्मय स्कूल की थी। जब यह दुर्घटना हुई तब बस में 20 छात्र सवार थे। जानकारी के मुताबिक बस ने सामने से आ रही दूसरी गाड़ी को रास्ता देते वक्त संतुलन खो दिया और सड़क पर पलट गई।

केरल सरकार के जनसंपर्क विभाग ने बताया, "दुर्घटना में 15 बच्चे घायल हुए हैं। यह घटना वलक्कई पुल के पास हुई जब बस ने ढलान पर नियंत्रण खो दिया और पलट गई।” सूत्रों ने इसे ब्रेक फेल होने का मामला भी बताया है। हालांकि पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल छात्रों को इलाज के लिए तालीपरम्बा तालुक अस्पताल पहुंचाया।

घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल बस अचानक नियंत्रण खोती हुई और सड़क पर पलटती हुई दिखाई दे रही है। इसके तुरंत बाद स्थानीय लोगों को बस की ओर भागते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

वहीं मामले में स्कूल अधिकारियों की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से गाड़ी चलाना), 125 (ए) (लापरवाही या लापरवाही के कारण मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 106 (1) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया है। इस बीच लोगों ने सड़क की खराब बनावट को इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है और आरोप लगाया है कि इस तरह की घटनाएं इस क्षेत्र में अक्सर होती रहती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें