Hindi Newsदेश न्यूज़Kerala Kochi attack on military officer came to light in camp organized for NCC cadets

एनसीसी कैंप में आर्मी ऑफिसर की पिटाई, फूड पॉइजनिंग से बीमार पड़े कैडेट तो भड़के लोग

  • सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, आरोपियों को उनके आवास से हिरासत में लिया गया और एनसीसी अधिकारियों की ओर से उनकी पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Niteesh Kumar भाषाMon, 30 Dec 2024 09:22 PM
share Share
Follow Us on

केरल के कोच्चि में एनसीसी कैडेट के लिए आयोजित शिविर में सैन्य अधिकारी पर हमला का मामला सामने आया है। इस आरोप में सोमवार को 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि पिछले हफ्ते थ्रिक्काकारा स्थित केएमएम कॉलेज में कैंप हुआ था। कोच्चि नगर पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान फोर्ट कोच्चि निवासी निषाद और पल्लुरूथी निवासी नवस के रूप में हुई है। सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, आरोपियों को उनके आवास से हिरासत में लिया गया और एनसीसी अधिकारियों की ओर से उनकी पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में UN सेना की हो तैनाती, वरना विलुप्त हो जाएंगे हिंदू; भारत से गुहार
ये भी पढ़ें:2000 अग्निवीरों की जल्द भर्ती, 4500 कर चुके सेना ज्वाइन; हर जिले में लगेंगे कैंप

पुलिस ने बताया कि इससे पहले थ्रिक्काकारा पुलिस ने सेना के अधिकारी पर हमला करने के आरोप में 2 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। अधिकारी की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया। यह घटना 23 दिसंबर की रात को 60 से अधिक कैडेट के संदिग्ध भोजन विषाक्तता से पीड़ित होने के बाद उत्पन्न तनाव के बीच हुई। एफआईआर में कहा गया कि आरोपी ने अधिकारी के गाल, गर्दन और पीठ पर किसी नुकीली चीज से हमला किया। यह अटैक उस समय हुआ जब अधिकारी कॉलेज में 21 केरल बटालियन एनसीसी की ओर से आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैंप कमांडेंट के रूप में कार्यरत थे।

BNS की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज

आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। दूसरी ओर, केरल के मंत्री राजीव ने कहा कि त्रिक्कारा की कांग्रेस विधायक उमा थॉमस की हालत में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। थॉमस को रविवार शाम जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की दीर्घा से गिरने के कारण सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं। उमा थॉमस का इलाज कर रहे निजी अस्पताल ने बुलेटिन में कहा कि उनके सभी महत्वपूर्ण अंग और प्रणाली ठीक काम कर रहे हैं, जबकि उनके फेफड़ों की चोट थोड़ी बिगड़ गई है। इस बीच दुर्घटना के समय थॉमस के साथ मंच पर मौजूद सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने में चूक हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें