Hindi Newsदेश न्यूज़Kerala Education department grants two days of menstrual leave monthly for female ITI students

आईटीआई की छात्राओं को पीरियड के दौरान मिलेगी 2 दिन की छुट्टी, इस राज्य सरकार ने लिया फैसला

  • बयान में कहा गया, 'आज महिलाएं हर क्षेत्र में सक्रिय हैं। मजबूत शारीरिक जरूरत वाले कौशल-प्रशिक्षण में भी अच्छा कर रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आईटीआई में पढ़ने वाली छात्राओं को हर महीने 2 दिन की मासिक धर्म छुट्टी देने का फैसला लिया है।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 07:25 AM
share Share
Follow Us on

केरल के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स (ITIs) में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने हर महीने उन्हें पीरियड के दौरान 2 दिन की छुट्टी देने का फैसला लिया है। स्टेट जनरल एजुकेशन मिनिस्टर वी शिवनकुट्टी की ओर से यह फैसला लिया गया। स्किल-ट्रेनिंग कार्यक्रमों के दौरान शारीरिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया, जहां छात्राएं लगातार बेहतर प्रदर्शन करती रही हैं। शिक्षा मंत्री की ओर से इसे लेकर गुरुवार को बयान जारी किया गया, जिसमें इस फैसले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया, 'आज महिलाएं हर क्षेत्र में सक्रिय हैं। मजबूत शारीरिक जरूरत वाले कौशल-प्रशिक्षण में भी अच्छा कर रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आईटीआई में पढ़ने वाली छात्राओं को हर महीने 2 दिन की मासिक धर्म छुट्टी देने का फैसला लिया है।' अधिकारियों ने बताया कि केरल में 100 से अधिक आईटीआई सेंटर हैं। इनमें पढ़ने वाली छात्राओं को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। केरल सरकार के फैसले से कितनी लड़कियों को सुविधा मिलेगी, इसका पूरा आंकड़ा इकट्ठा किया जा रहा है।

शनिवार को सभी ITI स्टूडेंट्स की होगी छुट्टी

मालूम हो कि पिछले साल केरल उच्च शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को बड़ी राहत दी गई थी। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के तहत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए मासिक धर्म छुट्टी की घोषणा हुई। इस बीच, केरल सरकार ने आईटीआई छात्रों के लिए हर एक शनिवार को छुट्टी करने का फैसला लिया है। साथ ही, आईटाआई की पढ़ाई-लिखाई को लेकर शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। अब पहली शिफ्ट सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलाने का फैसला हुआ है। प्रत्येक शनिवार को प्रशिक्षुओं की छुट्टी रहेगी। अगर वे चाहें तो इस दिन ट्रेनिंग से जुड़ी अन्य गतिविधियां कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें