Hindi Newsदेश न्यूज़Kerala businessman Boby Chemmanur accused sexual harassment actress Honey Rose taken into custody

व्यवसायी बॉबी चेम्मनूर पर एक्ट्रेस हनी रोज ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, SIT ने हिरासत में लिया

  • पेशे से जौहरी बॉबी चेम्मनूर के खिलाफ अभिनेत्री द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए कोच्चि सेंट्रल थाने के सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कोच्चिWed, 8 Jan 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on

यौन उत्पीड़न केस की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को मामले के आरोपी प्रमुख व्यवसायी बॉबी चेम्मनूर को हिरासत में ले लिया है। यौन उत्पीड़न का यह मामला मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज ने दर्ज कराया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। कोच्चि नगर पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि चेम्मनूर को वायनाड से हिरासत में लिया गया है।

बॉबी चेम्मनूर पेशे से जौहरी हैं। उनके खिलाफ अभिनेत्री हनी रोज द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए कोच्चि सेंट्रल थाने के सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। अभिनेत्री की शिकायत के बाद चेम्मनूर पर गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

अपनी शिकायत में रोज ने चेम्मनूर पर उनके खिलाफ ‘‘बार-बार अश्लील’’ टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए रोज ने कहा कि यह उनके लिए राहत का अहसास कराने वाला दिन है। एक समाचार चैनल से बात करते हुए रोज ने कहा कि उन्होंने इस मामले को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के समक्ष उठाया था, जिन्होंने उन्हें दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक प्रमुख अभिनेत्री

हनी रोज वर्घीज मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक प्रमुख अभिनेत्री हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया है। हाल ही में वह 2023 की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ नजर आई थीं। रविवार को हनी रोज ने एक फेसबुक पोस्ट में किसी व्यक्ति पर उनका पीछा करने और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। 33 वर्षीय अभिनेत्री ने उस समय व्यक्ति की पहचान नहीं बताई थी।

हालांकि, विवाद तब बढ़ गया जब उनके पोस्ट पर कई लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इस पर अभिनेत्री ने पुलिस का रुख किया। कोच्चि सेंट्रल पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मंगलवार को हनी रोज ने एक नए सोशल मीडिया पोस्ट में बॉबी चेम्मनूर का नाम सार्वजनिक करते हुए कहा, "मैंने आपके (चेम्मनूर) द्वारा की जा रही अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मैं ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करूंगी जो आपकी सोच का समर्थन करते हैं। आप अपनी दौलत पर भरोसा कर सकते हैं, लेकिन मुझे भारतीय न्याय प्रणाली पर पूरा विश्वास है।"

ये भी पढ़ें:फिल्म 'द केरला स्टोरी' के प्रोड्यूसर की कंपनी का आ रहा IPO, सेबी को आवेदन
ये भी पढ़ें:एकजुट हो जाओ! केरल को 'मिनी पाकिस्तान' बताने पर अब CM पिनराई विजयन का आया जवाब

बॉबी चेम्मनूर का बचाव

ज्वेलरी ब्रांड के मालिक और लाइफ विजन चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक बॉबी चेम्मनूर ने अभिनेत्री के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा, "वह मेरी दो उद्घाटन समारोहों में शामिल हुई थीं। हमने वहां डांस किया और मजाकिया बातें कीं। उस समय उन्हें किसी बात से आपत्ति नहीं थी। और अब महीनों बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है।" चेम्मनूर की वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने अप्रैल 2014 में कासरगोड से तिरुवनंतपुरम तक 812 किलोमीटर की मैराथन पूरी की थी, जिसका उद्देश्य "दुनिया का सबसे बड़ा ब्लड बैंक" स्थापित करना था।

(इनपुट एजेंसी)

अगला लेखऐप पर पढ़ें