Hindi Newsदेश न्यूज़Kerala Additional District Magistrate found dead at residence Day after being criticised

भरी सभा में CPI नेता ने लगाए आरोप, एक दिन बाद आवास पर मृत मिले अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट

  • पुलिस ने बताया कि नवीन को एक दिन पहले ही अपने गृह जनपद पथनमथिट्टा में एडीएम का पदभार संभालने के लिए जाना था, लेकिन मंगलवार की सुबह उनका शव उनके सरकारी आवस पर फंदे से लटका हुआ मिला।

Niteesh Kumar भाषाTue, 15 Oct 2024 11:49 AM
share Share

केरल के कन्नूर जिले में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) नवीन बाबू मंगलवार को पल्लीकुन्नू में अपने सरकारी आवास पर मृत पाए गए। इससे एक दिन पहले ही कन्नूर के जिलाधिकारी समेत एडीएम के अन्य सहकर्मियों ने उन्हें ट्रांसफर के बाद विदाई दी थी। पुलिस ने बताया कि नवीन को एक दिन पहले ही अपने गृह जनपद पथनमथिट्टा में एडीएम का पदभार संभालने के लिए जाना था, लेकिन मंगलवार की सुबह उनका शव उनके सरकारी आवस पर फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंच गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, नवीन बाबू के विदाई समारोह में बगैर आधिकारिक निमंत्रण के पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष पीपी दिव्या ने एडीएम पर गलत कार्य करने का आरोप लगाया गया था। सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) से संबद्ध जिला पंचायत अध्यक्ष ने चेंगलाई में पेट्रोल पंप की मंजूरी में कई महीनों के विलंब के लिए एडीएम की आलोचना की थी। दिव्या ने एडीएम पर ट्रांसफर के 2 दिन बाद ही मंजूरी देने का आरोप लगाया। उन्होंने संकेत दिया कि उन्हें इस अचानक मंजूरी देने के कारणों की जानकारी है।

आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने की मांग

दिव्या माकपा की महिला विंग अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ की राज्य संयुक्त सचिव भी हैं। जिलाधिकारी और नवीन के अन्य सहकर्मियों की मौजूदगी में उन्होंने यह भी कहा कि 2 दिनों के भीतर और अधिक जानकारी सामने आ जाएगी। अपना भाषण समाप्त करने के बाद दिव्या ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाने के लिए रुकने से इनकार कर दिया और मंच से चली गईं। अब इस घटना के एक दिन बाद अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अपने सरकारी आवास पर मृत पाए गए हैं। कन्नूर में सीपीआई (एम) के नेताओं ने इस मामले पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, कांग्रेस ने मांग की कि दिव्या के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज होना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें