ऑनलाइन चैट में छात्र पर बुरी तरह भड़क गए शिक्षा मंत्री, क्यों कहा- इसके खिलाफ ऐक्शन लो
- कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा ने कन्नड़ भाषा को लेकर एक छात्र के तंज पर कार्रवाई का आदेश देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। वो छात्रों से ऑनलाइन चैट कर रहे थे।
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा ने ऑनलाइन चैट के दौरान एक छात्र के खिलाफ कार्रवाई का आदेश देकर नया विवाद खड़ा कर दिया। यह घटना बुधवार को विधान सौधा में सरकारी प्री-डिग्री कॉलेज के छात्रों के लिए राज्य की मुफ्त ऑनलाइन NEET, CET कोचिंग के शुभारंभ समारोह के दौरान हुई। चैट में छात्र ने शिक्षा मंत्री के कन्नड़ भाषा पर सवाल उठाए कि आपको ठीक से कन्नड़ बोलनी नहीं आती। इस पर मंत्री जी भड़क गए।
इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री बंगरप्पा को छात्रों के साथ ऑनलाइन संवाद करते हुए देखा गया। बिना डीपी वाले एक छात्र को मंत्री से यह कहते हुए सुना गया कि वह कन्नड़ ठीक से नहीं बोलते हैं। यह सुनते ही, बंगरप्पा भड़क गए। वो चिल्लाए- "कौन ऐसा कह रहा है? क्या मैं अब उर्दू में बोल रहा हूं? किसने कहा कि मुझे कन्नड़ नहीं आती? इसे रिकॉर्ड करो, इसके खिलाफ कार्रवाई करो। यह बहुत बेवकूफी है। इसे बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए। मैं चुप नहीं रहूंगा और इसे यूं ही जाने नहीं दूंगा।"
इसके बाद बंगारप्पा को प्रधान सचिव रितेश कुमार को यह निर्देश देते हुए देखा गया कि वे इस मामले को न छोड़ें। कथित तौर पर, शिक्षा विभाग के अधिकारी उस छात्र की तलाश कर रहे हैं जिसने यह बयान दिया था। दूसरी ओर, भाजपा ने इस सवाल पर मंत्री की प्रतिक्रिया की निंदा की। भाजपा नेता बसनगौड़ा आर पाटिल यतनाल ने एक्स पर एक पोस्ट में मंत्री के गुस्से को बेबुनियाद करार दिया।
कई कन्नड़ समाचार चैनलों को टैग करते हुए यतनाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, "राज्यवासियों को पता है कि शिक्षा मंत्री कन्नड़ सही से नहीं बोल पाते हैं। मंत्री ने मीडिया के सामने एक छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही, क्योंकि उसने मंत्री से कहा था कि वह कन्नड़ नहीं बोल पा रहे हैं, इससे पता चलता है कि वह कितने बेईमान हैं।"