Hindi Newsदेश न्यूज़Karnataka man kills wife for refusing to sleep with other men police arrested him

'मैं नपुंसक हूं, दूसरे मर्दों संग सो ताकि बच्चा हो', इनकार करने पर पति ने पत्नी का घोंटा गला

  • पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘ये दोनों गंगनाला गांव में शरणा बसम्मा के घर गए। डिनर के बाद सोने के लिए घर की पहली मंजिल पर पहुंचे। भीमन्ना ने अपनी पत्नी को दूसरे आदमियों के साथ सोने के लिए कहा ताकि उनका बच्चा हो सके।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 08:05 PM
share Share
Follow Us on

कर्नाटक में 32 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने अपनी वाइफ को इसलिए मार डाला क्योंकि उसने दूसरे आदमियों के साथ सोने से इनकार कर दिया। यह भी सामने आया है कि उसने इन लोगों से पैसे उधार लिए थे। आरोपी की पहचान भीमन्ना के तौर पर हुई है जो कि मजदूरी करता था। 25 वर्षीय उसकी पत्नी का नाम शरणा बसम्मा था। यह घटना 25 जुलाई को यादगीर जिले के शाहपुर तालुका में हुई। मगर, पुलिस ने आरोपी को हाल ही में गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ के आधार पर कई जानकारियां सामने आई हैं।

दरअसल, इस घटना को लेकर केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट पेश की गई। इससे पता चला कि महिला का गला घोंटा गया था। भीमन्ना ने दावा किया कि वह नपुंसक है। इसलिए वह अपनी पत्नी को बार-बार दूसरे पुरुषों के साथ सोने के लिए कहता था ताकि उन्हें बच्चा हो सके। पुलिस अधिकारी ने बताया, '25 जुलाई को ये दोनों गंगनाला गांव में शरणा बसम्मा के घर गए। डिनर के बाद सोने के लिए घर की पहली मंजिल पर पहुंचे। इस दौरान भीमन्ना ने अपनी पत्नी को दूसरे आदमियों के साथ सोने के लिए कहा ताकि उनका बच्चा हो सके। यह सुनकर बसम्मा गुस्सा गई और उसने कहा कि वह ऐसा कभी नहीं करेगी। उसने अपने माता-पिता से इसकी शिकायत करने की धमकी भी दी।'

जानिए कैसे खुला भेद 

रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी की ये बातें सुनकर भीमन्ना भड़क गया और अपनी पत्नी का गला घोंट दिया। इसके बाद उसने अपने ससुराल वालों को फोन किया और कहा कि बसम्मा कुछ बोल नहीं रही है। ऐसा लगता है कि उसे दिल का दौरा पड़ा है। महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, पुलिस को अस्पताल की ओर से बताया गया कि बसम्मा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। यह जानने के बाद भी महिला के माता-पिता ने भीमन्ना के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई क्योंकि वे उसे निर्दोष मानते थे। मगर, CFSL रिपोर्ट के सामने आते ही सारा भेद खुल गया और आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें