Hindi Newsदेश न्यूज़Karnataka Man dies by suicide after killing 3 family members including 7 year old daughter

7 साल की बेटी ने ऐसा क्या पूछा, शख्स ने परिवार के तीन लोगों का कर दिया कत्ल, फिर ले ली खुद की जान

  • कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में एक शख्स ने परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। इसमें उसकी सात साल की बेटी भी शामिल है। हत्या के बाद शख्स ने खुदकुशी कर ली।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुWed, 2 April 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
7 साल की बेटी ने ऐसा क्या पूछा, शख्स ने परिवार के तीन लोगों का कर दिया कत्ल, फिर ले ली खुद की जान

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले से मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के मागलू गांव में एक शख्स ने अपनी 7 साल की बेटी सहित परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद की भी जान ले ली। आरोपी की पहचान 40 वर्षीय रत्नाकर गौड़ा के रूप में हुई है, जो पास के किथलिकोंडा गांव का रहने वाला था। मंगलवार रात उसने अपनी 7 साल की बेटी, सास ज्योति (50) और साली सिंधु (24) का कत्ल कर दिया। हमले में सिंधु के पति अविनाश (38) भी बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चिक्कमगलुरु के पुलिस अधीक्षक विक्रम आमटे के मुताबिक, शख्स ने पारिवारिक कलह से तंग आकर यह कदम उठाया। दरअसल पति-पत्नी में चल रही अनबन को लेकर रत्नाकर की पत्नी बीते दो सालों से उससे अलग रह रही थी और मंगलुरु में काम कर रही थी। बेलहोनूर पुलिस निरीक्षक एन. रविश ने बताया कि मंगलवार को जब रत्नाकर की बेटी स्कूल से लौटी, तो उसने अपने पिता से मां के बारे में पूछा। जानकारी के मुताबिक स्कूल में उसके दोस्तों ने उससे उसकी मां के बारे में सवाल किए थे। बेटी के सवालों को सुनकर रत्नाकर परेशान हो गया। वह गुस्से में अपने ससुराल पहुंचा और उन पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें:मेरा तुम्हारा कोई संबंध नहीं…गर्लफ्रेंड को मैसेज कर ITI छात्र ने की खुदकुशी
ये भी पढ़ें:डिजिटल अरेस्ट से परेशान हो दंपती ने कर ली खुदकुशी; नोट में हैरान करने वाली बातें
ये भी पढ़ें:देश में बढ़ रहे छात्रों की खुदकुशी के मामले, सुप्रीम कोर्ट ने बना दी टास्क फोर्स

आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो

पुलिस के मुताबिक खुद को गोली मारने से पहले रत्नाकर ने एक सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपनी पीड़ा और पत्नी के जाने की वजह से हो रही परेशानियों को व्यक्त किया था। फिलहाल बेलहोनूर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें