7 साल की बेटी ने ऐसा क्या पूछा, शख्स ने परिवार के तीन लोगों का कर दिया कत्ल, फिर ले ली खुद की जान
- कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में एक शख्स ने परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। इसमें उसकी सात साल की बेटी भी शामिल है। हत्या के बाद शख्स ने खुदकुशी कर ली।

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले से मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के मागलू गांव में एक शख्स ने अपनी 7 साल की बेटी सहित परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद की भी जान ले ली। आरोपी की पहचान 40 वर्षीय रत्नाकर गौड़ा के रूप में हुई है, जो पास के किथलिकोंडा गांव का रहने वाला था। मंगलवार रात उसने अपनी 7 साल की बेटी, सास ज्योति (50) और साली सिंधु (24) का कत्ल कर दिया। हमले में सिंधु के पति अविनाश (38) भी बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चिक्कमगलुरु के पुलिस अधीक्षक विक्रम आमटे के मुताबिक, शख्स ने पारिवारिक कलह से तंग आकर यह कदम उठाया। दरअसल पति-पत्नी में चल रही अनबन को लेकर रत्नाकर की पत्नी बीते दो सालों से उससे अलग रह रही थी और मंगलुरु में काम कर रही थी। बेलहोनूर पुलिस निरीक्षक एन. रविश ने बताया कि मंगलवार को जब रत्नाकर की बेटी स्कूल से लौटी, तो उसने अपने पिता से मां के बारे में पूछा। जानकारी के मुताबिक स्कूल में उसके दोस्तों ने उससे उसकी मां के बारे में सवाल किए थे। बेटी के सवालों को सुनकर रत्नाकर परेशान हो गया। वह गुस्से में अपने ससुराल पहुंचा और उन पर हमला कर दिया।
आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
पुलिस के मुताबिक खुद को गोली मारने से पहले रत्नाकर ने एक सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपनी पीड़ा और पत्नी के जाने की वजह से हो रही परेशानियों को व्यक्त किया था। फिलहाल बेलहोनूर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।