केंद्र पैसों के बंटवारे में कर रहा भेदभाव, सिद्दारमैया ने आठ मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र; मीटिंग के लिए बुलाया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार द्वारा टैक्स के अनुचित बंटवारे के संबंध में आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। सीएम सिद्धारमैया ने यह भी कहा कि उन्होंने आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बेंगलुरु में एक सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार द्वारा टैक्स के अनुचित बंटवारे के संबंध में आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। सीएम सिद्धारमैया ने यह भी कहा कि उन्होंने आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बेंगलुरु में एक सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है। इस दौरान वित्त आयोग की भूमिका को लेकर चर्चा होगी। सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों, जिनका प्रति व्यक्ति जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) अधिक है, इसके बावजूद उनके साथ भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे राज्यों को अनुपातिक रूप से कम टैक्स आवंटन हो रहा है। यह अन्यायपूर्ण नजरिया सहकारी संघवाद की भावना को कमजोर करता है। यह आगे बढ़ने वाले राज्यों की आर्थिक निर्भरता के लिए खतरा है।
सीएम सिद्धारमैया ने केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि जैसा कि आपको मालूम है 16वें वित्त आयोग ने विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। पिछले वित्त आयोग ने एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस की जगह इक्विटी पर ज्यादा जोर दिया। नतीजा यह हुआ है कि प्रति व्यक्ति उच्च जीएसडीपी और सकल कर राजस्व में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों की हिस्सेदारी भी केंद्रीय राजकोष में कम होती जा रही है।
सीएम सिद्धारमैया ने अपने पत्र में कहा कि 29-30 अगस्त, 2024 को दौरान कर्नाटक राज्य में 16वें वित्त आयोग की यात्रा हुई थी। जब मैंने अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों को संसाधन मुहैया कराने की जरूरत पर जोर दिया था। सिद्दारमैया के मुताबिक मैंने जोर देकर कहा है कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों को केंद्रीय वित्तीय हस्तांतरण में कमी से भौतिक और मानव अवसंरचना में निवेश करने की उनकी क्षमता प्रभावित हो रही है। इस बीच, 16वें वित्त आयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में पांच राज्यों के वित्त मंत्रियों का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।