Hindi Newsदेश न्यूज़judge slams advocate as not present in court but enjoying reality show big boss with pet donkey

पालतू गधे के साथ बिग बॉस के घर गए वकील, सुनते ही भड़क गए जज; कर दी जमकर खिंचाई

  • वकील गुणरत्न सदावर्ते ने बॉम्बे हाई कोर्ट में मराठा आरक्षण के खिलाफ याचिका फाइल की थी। सुनवाई के दौरान जब कोर्ट को पता चला कि इस समय वकील बिग बॉस रियलिटी शो में हैं तो वह भड़क गए।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 07:00 AM
share Share
Follow Us on

बॉम्बे हाई कोर्ट ने वकील गुणरत्न सदावर्ते की जमकर खिंचाई कर दी। मराठा रिजर्वेशन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान वह कोर्ट में मौजूद नहीं थे। जब पता चला कि वह अपने पालतू गधे के साथ बिगबॉस रियलिटी शो में गए थे। उनका गधा वापस आ गया है लेकिन वह अब बी रियलिटी शो में इंजॉय कर रहे हैं तो जज भड़क गए। बेंच ने कहा कि खुद याचिका दायर करके वह सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखने के लिए मौजूद नहीं हैं। वह मामले के प्रति गंभीर ही नहीं हैं और कोर्ट का वक्त जाया कर रहे हैं।

बॉम्बे हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय, जस्टिस जीएस कुलकर्णी, जस्टिस फिरदोश पूनीवाला की बेंच ने मराठा आरक्षण का विरोध करने वाली याचिकाओं पर सुनववाई की। अब कोर्ट इस मामले की सुनवाई 19 नवंबर को करेगा। महाराष्ट्र सरकार की ओर से ऐडवोकेट जनरल डॉ. बीरेंद्र सराफ कोर्ट में मौजूद थे।

सदावर्ते ने अपनी पत्नी जयश्री पाटिल के साथ मिलकर याचिका फाइल की थी। जब सुनवाई शुरू हुई तो बेंच को पता चला कि गुणरत्न सदावर्ते रियलिटी शो में हैं और इस वजह से कोर्ट में मौजूद नहीं हैं। बेंच ने कहा, क्या याचिकाकर्ता इस मामले की गंभीरता के प्रति सचेत नहीं हैं। ऐडवोकेट जनक द्वारका दास ने जानकारी दी की वह इस वक्त बिग बॉस के घरमें हैं। जब उन्होंने बताया कि वह अपने पालतू गधे के साथ रियलिटी शो में गए थे और उनका गधा बाहर आ गया है तो जज और ज्यादा भड़क गए।

चीफ जस्टिस ने कहा, वह तो वहां बढ़िया इंजॉय कर रहे हैं। बेंच ने कहा कि अगली सुनवाई में किसी याचिकाकर्ता को पक्ष नहीं रखने दिया जाएगा। केवल ऐडवोकेट जनरल के तर्कों पर ही फोकस किया जाएगा। बता दें कि इस याचिका में महाराष्ट्र सरकार के आरक्षण की संवैधानिक वैधता पर सवाल खड़े किए गए थे। वहीं गुणरत्न सदावर्ते बिग बॉस रियलिटी शो का हिस्सा थे। जानकारी के मुताबिक वह शो से एलिमिनेट हो गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें