PM बेरोजगारी भत्ता योजना में हर महीने मिलेंगे 3500 रुपये, आपके पास भी आया मैसेज तो हो जाएं अलर्ट
- एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने बेरोजगारों के लिए योजना शुरू की है। PIB की पोस्ट के अनुसार, वायरल मैसेज में कहा जा रहा है, 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना। बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये हर महीने देगी सरकार।
सोशल मीडिया पर लिंक्स पर क्लिक करते समय सावधान रहना बेहद जरूरी हो गया है। धोखेबाज मासूम जनता को निशाना बनाने के तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण एक वायरल मैसेज है, जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार बेरोजगारों को हर महीने भत्ता देने जा रही है। कहा जा रहा है कि इसके लिए योजना की भी शुरुआत की गई है। यह खबर फर्जी है।
क्या है मामला
सोशल मीडिया पर एक लिंक के साथ मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने बेरोजगारों के लिए योजना शुरू की है। PIB की पोस्ट के अनुसार, वायरल मैसेज में कहा जा रहा है, 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना। बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये हर महीने देगी सरकार।' इस वायरल पोस्ट के साथ ही एक लिंक भी शेयर की गई है और रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है।
संदेश में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। अपने मोबाइल से अभी इस लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।'
क्या है सच्चाई
PIB ने इस दावे को फर्जी बताया है। एक्स पर कहा, 'भारत सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। किसी भी संदिग्ध लिंक पर कभी क्लिक न करें।'
फ्री मोबाइल की फर्जी पोस्ट वायरल
कुछ दिनों पहले एक और वायरल पोस्ट के जरिए दावा किया था रहा था कि सरकार फ्री में मोबाइल फोन दे रही है। PIB ने जानकारी दी थी, 'GavDehatvlogs चैनल के एक वीडियो थंबनेल के अनुसार केंद्र सरकार प्रधानमंत्री फ्री मोबाइल योजना के तहत सभी लोगों को फ्री मोबाइल फोन प्रदान करेगी।'
PIB ने बताया कि केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। साथ ही ऐसी खबरें साझा नहीं करने की सलाह दी है।