Hindi Newsवायरल न्यूज़ jaya kishori on 2 lakh calfskin dior bag Spiritual orator says It is customized fabric bag

यकीन दिलाती हूं...जया किशोरी ने गाय की चमड़ी वाला बैग यूज करने पर दी सफाई, कहा-मैं संत नहीं

जया किशोरी ने गाय की चमड़ी से बना महंगा बैग यूज करने पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है जिस तरह की बातें सोशल मीडिया में फैलाई गई हैं सच्चाई उससे बिल्कुल उलट है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 11:52 AM
share Share
Follow Us on

जया किशोरी ने गाय की चमड़ी से बना महंगा बैग यूज करने पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह की बातें सोशल मीडिया में फैलाई गई हैं सच्चाई उससे बिल्कुल उलट है। जया किशोरी ने कहाकि वह इस बैग को कई साल से इस्तेमाल कर रही हैं। यह पूरी तरह से कस्टमाइज्ड फैब्रिक बेस्ड बैग है। आध्यात्मिक वक्ता के रूप में मशहूर जया ने यह भी कहाकि वह पिछले 22 साल से पूजा-पाठ कर रही हैं और इस तपस्या को तोड़ेंगी नहीं। उन्होंने कहाकि मैं अपने चाहने वालों को यकीन दिलाना चाहती हूं कि मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया और आगे भी गलत नहीं करूंगी। उन्होंने यहां तक कहाकि मैं कोई साध्वी या संत नहीं, बल्कि आप जैसी ही बच्ची हूं। गौरतलब है कि जया किशोरी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह ‘डिओर बुक टोट’ कंपनी के बैग के साथ दिखी थीं। इस बैग की कीमत दो लाख से ज्यादा बताई गई है और यह भी दावा किया गया है कि इसे बनाने में गाय की चमड़ी का इस्तेमाल किया गया है।

ट्रोलर्स पर बरसीं
जया किशोरी ने कहाकि अगर मेरी बातें सुननी हैं मैंने आपको मेहनत करने और पैसे कमाने को कहा है, वह आप करिए। लोगों को ट्रोल करना बंद कीजिए। उन्होंने कहाकि यह बैग कई साल से मेरे पास है। यह आज का नहीं है। जया किशोरी ने यह भी आरोप लगाया कि यह कोई एजेंडा हो सकता है या फिर कोई पेड पीआर पब्लिसिटी हो सकती है। यह कौन और क्यों कर रहा है मुझे नहीं पता। जया किशोरी ने कहाकि ऐसा नहीं है कि यह बैग पहली बार दिखा है। कई बार मैंने खुद फ्लाइट का इंतजार करते हुए अपने सामान की फोटो डाली है, जिसमें यह बैग भी था। उन्होंने कहाकि पहले कभी यह बात नहीं उठी, लेकिन आज अचानक से यह बात उठना और उस पर बार-बार जोर देना कुछ तो इशारा करता है। जया किशोरी ने इसके साथ ही आश्वस्त किया कि जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें यकीन दिलाती हूं कि कभी कुछ गलत नहीं करूंगी, यह मेरी गारंटी है।

जया किशोरी ने आगे कहाकि आध्यात्मिकता का अर्थ है कि आप चीजों को खरीद लें, लेकिन चीजें आपको न खरीदें। उन्होंने कहाकि यह बाउंड्री यह लिमिट आध्यात्मिकता ने मुझे दी है कि चीजें मुझे न परेशान करें या चीजें मुझे ना खरीद लें। जया किशोरी ने इस दौरान गीता के उपदेश का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहाकि भगवान कृष्ण ने अर्जुन से कभी नहीं कहाकि वह वैराग्य ले लें, या फिर जंगल चले जाएं। उन्होंने कहाकि अपना कर्म करते रहिए। जया किशोरी ने आगे कहाकि राजा थे तो क्या वो सोने के जेवर नहीं पहनते थे, सोने के मुकुट नहीं पहनते थे।

इससे पहले जया किशोरी ने कहाकि कोई देखकर ब्रांड्स का यूज नहीं करता है। लोग देखते हैं और उन्हें जो पसंद आता है उसे खरीद लेते हैं। उन्होंने कहाकि मैं भी आप लोगों जैसी ही हूं। मुझे भी कुछ चीजें पसंद आ जाती हैं, हालांकि मेरे कुछ सिद्धांत हैं। जया किशोरी ने कहाकि मैं कभी भी लेदर इस्तेमाल नहीं करती हूं। मेरे किसी भी सामान में लेदर नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें