Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu to Srinagar Vande Bharat Good News kab se shuru hogi full details

खत्म हुआ इंतजार! इस रूट के यात्रियों की बल्ले-बल्ले; कब तक दौड़ेगी वंदे भारत

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही कटरा से कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन करेंगे। इस कड़ी के मद्देनजर पिछले साल दिसंबर से कटरा-रियासी रेल ट्रैक पर यात्री और मालगाड़ियों के सफल ट्रायल रन हुए थे।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
खत्म हुआ इंतजार! इस रूट के यात्रियों की बल्ले-बल्ले; कब तक दौड़ेगी वंदे भारत

कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन की बहुप्रतीक्षित सेवा जल्द शुरू होने वाली है। इससे पहले सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का काम जोर-शोर से चल रहा है। जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन तूती ने कटरा, रियासी और संगलदान रेलवे स्टेशनों के अलावा कोउरी पुल सहित विभिन्न रणनीतिक स्थानों पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। इस मुख्य उद्देश्य मौजूदा सुरक्षा इंतजामों, कानून-व्यवस्था बलों की तैनाती, निगरानी प्रणाली और किसी भी संभावित खतरे से निपटने की तैयारियों का आकलन करना था।

रेलवे स्टेशनों और पुलों पर सख्त निगरानी

आईजीपी ने जमीनी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच करते हुए अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों से बातचीत की। उन्होंने सुरक्षा प्रोटोकॉल, निगरानी प्रणाली और विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल की समीक्षा की। कोउरी पुल और रेलवे स्टेशनों पर उन्होंने यात्रियों और अहम ढांचों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

तेजी से आगे बढ़ रहा रेल प्रोजेक्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही कटरा से कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन करेंगे। पिछले साल दिसंबर से कटरा-रियासी रेल ट्रैक पर यात्री और मालगाड़ियों के सफल ट्रायल रन हुए थे। 15 जनवरी को रेलवे सुरक्षा आयुक्त (नॉर्दर्न सर्कल) दिनेश चंद देशवाल ने इस 17 किमी लंबे रेलखंड के संचालन को हरी झंडी दी थी।

कब तक करना होगा इंतजार

ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नई सरकार के गठन के बाद जम्मू-श्रीनगर के बीच तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दी जाएगी। ये सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक चलेगी और बाद में इसे जम्मू तवी तक बढ़ाया जाएगा। इस ट्रेन का रखरखाव और संचालन भारतीय रेलवे के नॉर्दर्न रेलवे जोन के जिम्मे होगा। दिल्ली को 20 फरवरी यानी गुरुवार को नया मुख्यमंत्री मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम 4:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।

वंदे भारत के उद्घाटन का इंतजार

रेलवे अधिकारियों ने 4 जनवरी को पहली बार कटरा से बनिहाल तक इलेक्ट्रिक ट्रेन का ट्रायल रन किया था। 7 और 8 जनवरी को रेलवे सुरक्षा आयुक्त और उनकी टीम ने इस मार्ग पर गति परीक्षण और सुरक्षा निरीक्षण किया। अब जबकि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, वंदे भारत के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। जल्द ही यह ऐतिहासिक सेवा कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए तैयार होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें