Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir Police raids multiple places in Rajouri in connection with UAPA cases

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी, पुलिस का ऐक्शन

  • अधिकारियों ने पहले कहा था कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की जांच के तहत सीमावर्ती जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी, पुलिस का ऐक्शन

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले में सक्रिय आतंकवादियों के 25 ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बड़े पैमाने पर की गई तलाशी के दौरान अभियोजन योग्य सामग्री और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद तथा जब्त किए गए हैं।

अधिकारियों ने पहले कहा था कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की जांच के तहत सीमावर्ती जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान भी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के पास टुंडी तरार में इफ्तिखार हुसैन और उसके भाई मोहम्मद परवाज के घरों पर सुबह लगभग नौ बजकर 50 मिनट पर छापेमारी की गई, लेकिन एक घंटे से अधिक समय तक चली छापेमारी के दौरान कुछ भी नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि दोनों का एक और भाई मोहम्मद असगर उर्फ ​​‘बिल्ला’ उर्फ ​‘काका’ एक आतंकवादी है, जो नियंत्रण रेखा के पार से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की विशेष अदालत से मिले वारंट के आधार पर राजौरी, नौशेरा, थन्नामंडी, दरहाल, कोटरंका, बुद्धल, मंजाकोट और चिंगस समेत 25 स्थानों पर व्यापक छापेमारी की गई।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ये छापेमारी पिछले साल पुलिस थाना राजौरी में दर्ज एक मामले से जुड़ी जांच के सिलसिले में की गई है।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें