जम्मू कश्मीर में रहस्यमयी बीमारी का आतंक; अब तक 8 लोगों को निगला, केंद्र ने शुरू की जांच
- जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक 'रहस्यमयी' बीमारी के फैलने की खबर सामने आई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने के बाद केंद्र की कमिटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक अज्ञात बीमारी के सामने आने के बाद दहशत का माहौल है। घाटी में इस बीमारी ने अब तक कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। बुधवार को राजौरी के एक अस्पताल में रहस्यमयी बीमारी से एक और बच्चे की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ने के बाद अधिकारियों ने प्रभावित गांव में मामलों और मौतों की जांच में सहायता के लिए विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम गठित की है।
जानकारी के मुताबिक सभी मृतक एक ही गांव राजौरी के कोटरंका के बदहाल गांव के थे। पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में तेजी लाने और बीमारी की पहचान करने के लिए राजौरी में एक बायोसेफ्टी लेवल 3 मोबाइल लैब भेजी गई है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, "घटना को देखते हुए राजौरी में एक बायोसेफ्टी लेवल 3 मोबाइल प्रयोगशाला भेजी गई है। इसके अलावा मौतों की जांच में प्रशासन की मदद के लिए विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम भी बनाई गई है।" वहीं राजौरी जिले के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक शर्मा ने सोमवार को बधाल गांव का दौरा किया।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को मोहम्मद रफीक के बारह वर्षीय बेटे अशफाक अहमद की जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में छह दिनों तक भर्ती रहने के बाद मौत हो गई। बच्चे को इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर किया गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इससे पहले अशफाक के छोटे भाई-बहन सात वर्षीय इश्तियाक और पांच वर्षीय नाजिया की पिछले गुरुवार को इसी अज्ञात बीमारी के कारण मौत हो गई थी।