Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir Baramulla Two Terrorist Killed by Indian Army in Encounter

जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में दो आतंकियों को किया ढेर

  • पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद शाम को ही मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरFri, 8 Nov 2024 06:34 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने रातभर चली मुठभेड़ के बाद शुक्रवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। कश्मीर जोन की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान सुनिश्चित करने और उनके संगठन के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद बृहस्पतिवार शाम को ही मुठभेड़ शुरू हो गई थी। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) वी के बिरदी ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार रात को अभियान शुरू किया गया था।

बिरदी ने कहा, ''घेराबंदी करने के दौरान गोलीबारी शुरू हो गई। हमने सोचा कि पहले क्षेत्र से नागरिकों को हटाना समझदारी होगी। इसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया जो शुक्रवार सुबह दो आतंकियों की मौत के साथ समाप्त हुआ।''

दो ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या के विरोध में जम्मू क्षेत्र में प्रदर्शन

आतंकवादियों के हाथों दो ग्राम रक्षा गार्ड के मारे जाने के खिलाफ शुक्रवार को जम्मू क्षेत्र में कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया जबकि किश्तवाड़ में पाकिस्तान के विरूद्ध प्रदर्शनों के साथ पूर्ण बंद रखा गया। किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है जहां लोग अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे तथा इन दोनों गार्ड की हत्या में शामिल आतंकवादियों का 'तत्काल सफाया करने' की मांग की। इसी जिले से दो ग्राम रक्षा गार्ड को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गयी थी। जिले में सभी दुकानें और व्यवसाय बंद रहे। सड़कों पर यातायात नदारद रहा, जबकि स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में उपस्थिति कम रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें