1 लाख 45 हजार करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी, बुलेट छोड़कर बैलेट पर लौटते अलगाववादी; टॉप-5 न्यूज
- महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मुझे आश्चर्य है कि जिस पार्टी ने 1947 से 2002 तक 60 से 75 सीटें जीतीं, वो काम करने में विफल रही। हमारी पार्टी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने सिर्फ 16 सीटों के साथ सरकार बनाई और एनसी को टक्कर दी।'
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में कई अलगाववादी नेता मुख्यधारा की राजनीति में स्विच करते दिख रहे हैं। अलगाववादी नेता और हुर्रियत सदस्य सैयद सलीम गिलानी रविवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) में शामिल हो गए। गिलानी पीडीपी कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की मौजूदगी में इस राजनीतिक दल में शामिल हुए। वहीं, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात काफी चर्चा में रही। दरअसल मंगलवार को पटना स्थित सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव की यह मुलाकात हुई है। इस मुलाकात को लेकर एक तरफ जहां सियासी हलचल तेज थी तो दूसरी तरफ कई लोग अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहे थे। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की टॉप-5 न्यूज...
दुश्मनों की शामत! टैंक, रडार और प्लेन; 1 लाख 45 हजार करोड़ के सौदों को मंजूरी
सरकार ने सशस्त्र सेनाओं की क्षमता बढ़ाने और आधुनिकीकरण के लिए करीब 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को यह फैसला लिया गया। रक्षा खरीद परिषद ने एक लाख 44 हजार 716 करोड़ रुपये की राशि के 10 पूंजी खरीद प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई। पढ़ें पूरी खबर...
बुलेट छोड़, बैलेट पर अलगाववादियों का भरोसा? जम्मू-कश्मीर में बदलती सियासी तस्वीर
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में कई अलगाववादी नेता मुख्यधारा की राजनीति में स्विच करते दिख रहे हैं। अलगाववादी नेता और हुर्रियत सदस्य सैयद सलीम गिलानी रविवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) में शामिल हो गए। गिलानी पीडीपी कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की मौजूदगी में इस राजनीतिक दल में शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर...
अपराजिता बिल: रेप मामलों में ममता सरकार ने लाया कठोर कानून, क्या मिलेगी हरी झंडी
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के खिलाफ हुए विशाल विरोध प्रदर्शनों और सीबीआई जांच को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार चौतरफा घिरी हुई है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने आज पश्चिम बंगाल की विधानसभा में 'अपराजिता बिल' को पारित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...
8 महीने बाद तेजस्वी और नीतीश की हुई मुलाकात, अटकलों का बाजार गरम
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात काफी चर्चा में रही। दरअसल मंगलवार को पटना स्थित सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव की यह मुलाकात हुई है। इस मुलाकात को लेकर एक तरफ जहां सियासी हलचल तेज थी तो दूसरी तरफ कई लोग अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर...
'हम स्वागत करते हैं...', हरियाणा चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन चर्चा पर संजय सिंह
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मंगलवार को उन खबरों का स्वागत किया, जिनमें दावा किया गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना में रुचि दिखाई है। सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना सभी विपक्षी दलों की प्राथमिकता है और गठबंधन के संबंध में कोई भी निर्णय आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की मंजूरी से होगा। पढ़ें पूरी खबर...