jaishankar says Pak leadership and Army chief asim munir driven by extreme religious outlook चरमपंथी है असीम मुनीर, पाकिस्तान में जहां भी होंगे आतंकी उन्हें वहीं मारेंगे; जयशंकर ने चेताया, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsjaishankar says Pak leadership and Army chief asim munir driven by extreme religious outlook

चरमपंथी है असीम मुनीर, पाकिस्तान में जहां भी होंगे आतंकी उन्हें वहीं मारेंगे; जयशंकर ने चेताया

आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को भारत द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
चरमपंथी है असीम मुनीर, पाकिस्तान में जहां भी होंगे आतंकी उन्हें वहीं मारेंगे; जयशंकर ने चेताया

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेक भारत के विदेश मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तानी सेना के मुखिया असीम मुनीर को कट्टरपंथी सोच वाला इंसान बताया है। साथ ही पाकिस्तान की खुली चेतावनी देते हुए एस जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान में आतंकवादी जहां भी छिपे होंगे, उन्हें वहीं मारा जाएगा।

जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कहा, “ऑपरेशन जारी है क्योंकि उस ऑपरेशन में एक स्पष्ट संदेश है कि अगर 22 अप्रैल को हमने जिस तरह की हरकतें देखीं अगर वैसी हरकतें दोबारा होती हैं तो जवाब दिया जाएगा। हम आतंकवादियों पर हमला करेंगे।” भारतीय अधिकारियों ने पहले कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी तक समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, "आतंकवादी पाकिस्तान के जिस भी कोने में हैं, हम उन्हें वहीं मारेंगे। ऑपरेशन जारी रखने का एक संदेश है। ऑपरेशन जारी रखना एक-दूसरे पर गोलीबारी करने जैसा नहीं है। अभी लड़ाई और सैन्य कार्रवाई पर सहमति बनी है।"

जयशंकर ने डच की मीडिया एजेंसी एनओएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यह हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किया गया था और इसके पीछे धार्मिक आधार पर टारगेट किलिंग की मंशा थी। जयशंकर ने कहा, “हमारे पास स्पष्ट प्रमाण हैं कि पाहलगाम में जो 26 नागरिक मारे गए उन्हें हिंदू होने की वजह से निशाना बनाया गया। यह नृशंस हमला दर्शाता है कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद किस हद तक धार्मिक उन्माद से प्रेरित हो चुका है।”

उन्होंने कहा, "उनकी आस्था का पता लगाने के बाद 26 लोगों की उनके परिवारों के सामने हत्या कर दी गई। धार्मिक मतभेद पैदा करने के लिए जानबूझकर धर्म का तत्व शामिल किया गया।"

कट्टरपंथी सोच का है मुनीर
उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान का नेतृत्व, विशेष रूप से सेना, आज 'चरमपंथी धार्मिक सोच' से प्रेरित है। वह केवल क्षेत्रीय शांति के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्थिरता के लिए भी खतरा बन चुका है। विदेश मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत इस तरह की बर्बरता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा और जवाबी कार्रवाई की रणनीति सटीक, निर्णायक और न्यायपूर्ण रहेगी।

आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को भारत द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी वार्ता तब तक संभव नहीं है जब तक इस्लामाबाद अपनी धरती से आतंकी गतिविधियों का समर्थन और संरक्षण बंद नहीं करता है।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।