रॉ के सामने घुटनों पर ISI, पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत; शाम की 5 बड़ी खबरें
- पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि उसकी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ (RAW) उसके देश में घुसकर गुप्त हत्याओं को अंजाम दे रही है।
दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र के आयोग ने वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के मद्देनजर क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत तीसरे चरण के प्रतिबंधों को शुक्रवार को फिर से लागू कर दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 371 रहा। पढ़ें आज शाम की 5 अन्य बड़ी खबरें।
मुइज्जू के खिलाफ साजिश की बात झूठी, अखबार की कोई साख नहीं; भारत ने खूब सुनाया
भारत ने शुक्रवार को वाशिंगटन पोस्ट की दो हालिया रिपोर्टों में किए गए दावों को खारिज कर दिया। अमेरिकी अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि मालदीव की विपक्षी पार्टी ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को हटाने के लिए भारत से 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद मांगी थी। वहीं एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) कथित तौर पर पाकिस्तान में हत्याएं करा रही है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
मुझे नहीं मिल रहा इलाज; केजरीवाल की PC में पेट दिखाने लगा शख्स, BJP ने लपका मौका
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के आरोपों का जवाब देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा हुआ कि बीजेपी को आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत
पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले में जमानत दे दी है। दरअसल, 13 दिसंबर को अल्लू को थिएटर में भगदड़ और उसमें हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
विराट कोहली के आउट होने पर अनुष्का शर्मा का कुछ ऐसा था रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें टेस्ट से अनुष्का शर्मा का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह फोटो तब का है जब विराट कोहली आउट हो जाते हैं। अनुष्का के एक्सप्रेशन साफ बता रहे हैं कि वह कितना दुखी और गुस्से में होती हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
हमारे घर में घुसकर मार रहा भारत, रॉ के सामने घुटनों पर ISI; पाक ने US से की शिकायत
पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि उसकी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ (RAW) उसके देश में घुसकर गुप्त हत्याओं को अंजाम दे रही है। यह मामला हाल ही में वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के जरिए सामने आया, जिसमें कहा गया है कि 2021 से RAW ने पाकिस्तान में करीब आधा दर्जन लोगों की हत्या के लिए एक सुनियोजित कार्यक्रम चलाया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।