Hindi Newsदेश न्यूज़Is Naxalism over in Karnataka Bangladesh rejected India invitation Read Top 5

भारत के बुलावे को बांग्लादेश ने ठुकराया, कर्नाटक से हुआ नक्सलवाद का खात्मा? पढ़ें टॉप 5

  • विशेष आतंकवाद निरोधी अदालत ने शुक्रवार को कर्नाटक के एक नक्सली नेता बी.जी. कृष्णमूर्ति और उनकी पत्नी प्रभा होसगड़े को बरी कर दिया। आईएमडी की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित विशेष समारोह में बांग्लादेश ने भाग न लेने का फैसला किया है। पढ़ें टॉप 5 न्यूज।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on

कर्नाटक से नक्सलवाद खत्म? 'आखिरी हथियारबंद नक्सलियों' ने किया सरेंडर

विशेष आतंकवाद निरोधी अदालत ने शुक्रवार को कर्नाटक के एक नक्सली नेता बी.जी. कृष्णमूर्ति और उनकी पत्नी प्रभा होसगड़े को बरी कर दिया। उन पर 2005 में चिकमगलुरु जिले के श्रृंगेरी स्थित कुद्रेमुख नेशनल पार्क के एक वन चौकी पर हुए हमले का आरोप था। यह फैसला ऐसे समय आया है जब गुरुवार को इसी विशेष अदालत ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले छह नक्सलियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इनमें से चार ऐसे हैं जिन्हें राज्य में बचे हुए आखिरी हथियारबंद नक्सली माना जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

IMD की 150वीं वर्षगांठ पर बुलावे को बांग्लादेश ने ठुकराया, पाकिस्तान रहेगा मौजूद

भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित विशेष समारोह में बांग्लादेश ने भाग न लेने का फैसला किया है। हालांकि, पाकिस्तान ने इस आयोजन में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। बांग्लादेश मौसम विभाग (बीएमडी) के अधिकारियों ने इसे अनावश्यक विदेशी यात्रा बताते हुए आयोजन में प्रतिनिधित्व से इंकार कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

साजिश रचकर BPSC छात्रों का सत्याग्रह खत्म कर दिया; PK पर पप्पू यादव का तंज

70वीं बीपीएससी री एग्जाम की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन बीते कई दिनों से जारी है। जिसको तमाम सियासी दलों का भी समर्थन मिल रहा है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी छात्रों की लड़ाई में उतरे हुए हैं। 10 दिनों से आमरण अनशन पर हैं, मेंदाता अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पीके पर बिना नाम लिए तीखा तंज कसा है। साथ ही 12 जनवरी को बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद का आह्वान किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

45 साल के प्रभास के घर जल्द बजने वाली है शहनाई! राम चरण ने दिया हिंट

साउथ सुपरस्टार और बाहुबली फेम प्रभास आज पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने करियर में प्रभास ने कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन प्रभास के फैंस उनकी शादी को लेकर बीते लंबे वक्त से काफी उत्साहित हैं। 45 साल के प्रभास फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं। हर कोई जानना चाहता है कि प्रभास के सिर पर सेहरा कब बंधेगा। लेकिन अब प्रभास के फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है। एक्टर के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। यहां पढ़ें पूरी खबर

कोहली के रिकॉर्ड के पीछे पड़े यशस्वी, इंग्लैंड के खिलाफ कर सकते हैं बड़ा कारनामा

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट और टी20 टीम में बरकरार हैं। वनडे क्रिकेट में भी वह जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि शायद उन्हें आगामी इंग्लैंड सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलेगी, जिसमें यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आयेंगे। यशस्वी के पास इस सीरीज में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने का मौका होगा। यहां पढे़ं पूरी खबर

अगला लेखऐप पर पढ़ें