Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Is Muslim country engaged in helping Israel against Iran What is the demand of Congress after Hindenburg allegation

ईरान के खिलाफ इजरायल की मदद में जुटा यह मुस्लिम देश? हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद कांग्रेस की क्या डिमांड; पढ़ें टॉप 5

  • अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा सेबी की अध्यक्ष माधबी बुच के खिलाफ लगाए गए आरोपों के मद्देनजर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस 'बड़े घोटाले' की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की जरूरत है। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 01:21 PM
share Share

ईरान के खिलाफ इजरायल की मदद में जुटा यह मुस्लिम देश, लड़ाकू जहाजों को देगा पनाह?

ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की 31 जुलाई को हुई मौत के बाद ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। हानिया की हत्या को लेकर ईरान ने इजरायल पर आरोप लगाया है और इसके खिलाफ प्रतिशोध की चेतावनी दी है। ईरान की इस धमकी ने क्षेत्रीय स्थिति को और जटिल बना दिया है, जबकि इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बड़े घोटाले की जांच के लिए JPC जरूरी, हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद बोले खरगे

अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा सेबी की अध्यक्ष माधबी बुच के खिलाफ लगाए गए आरोपों के मद्देनजर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस 'बड़े घोटाले' की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की जरूरत है। खरगे ने आरोप लगाया कि जब तक जेपीसी इस मुद्दे की जांच नहीं करती, तब तक यह चिंता बनी रहेगी कि ''पिछले सात दशकों में कड़ी मेहनत कर बनाई गईं भारत की संवैधानिक संस्थाओं से समझौता करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने सहयोगी को बचाते रहेंगे।'' यहां पढ़ें पूरी खबर

क्रीमीलेयर के बाद आरक्षण के श्रेय को लेकर जंग, मायावती का कांग्रेस पर बड़ा हमला

अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर को लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सियासत गर्म है। कल बसपा प्रमुख मायावती ने इस पर प्रेस कांफ्रेन्‍स कर मोदी सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में ठीक से पैरवी न करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि इस मामले में सिर्फ आश्‍वासन से काम नहीं चलने वाला। उन्‍होंने केंद्र सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस पर आरक्षण संशोधन विधेयक लाने की मांग की थी। अब उन्‍होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। यहां पढ़ें पूरी खबर

नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई का वीडियो आया सामने, कैमरे को देख शरमाईं दुल्हन

साउथ एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त को सगाई की है। दोनों की सगाई की तस्वीरें नागा के पिता नागार्जुन ने शेयर किया था। सगाई की तस्वीरें सामने आते ही फैंस हैरान हो गए थे। नागा ने तस्वीरें पोस्ट करने के साथ अपनी नई बहू का स्वागत किया। नागा चैतन्य और शोभिता के रिश्ते को लेकर कई बार सोशल मीडिया पर खबरें सामने आ चुकी थीं, लेकिन उन्होंने हर बार इसे दोस्ती का नाम दिया। ऐसे में अब दोनों ने सगाई कर फैंस को सरप्राइज कर दिया। इसी बीच अब शोभिता धुलिपाला की सगाई का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में होनी वाली दुल्हन तैयार होने और कैमरे के सामने पोज देते वक्त शरमाती नजर आ रही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

ओलंपिक गोल्ड लेकर पाकिस्तान पहुंचे अरशद नदीम, लाहौर में हुआ हीरो जैसा स्वागत

पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम पेरिस से ओलंपिक गोल्ड मेडल लेकर लाहौर पहुंच गए हैं। लाहौर में उनका हीरो जैसा स्वागत हुआ। भारत जैसा देश एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया है, लेकिन अरशद नदीम ने एक नहीं, बल्कि दो बार 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो किया था। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक बार भी 90 या इससे ज्यादा मीटर थ्रो प्रोफेशनल करियर में नहीं फेंक सके हैं। हालांकि, टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया और लगातार दूसरा पदक उनको इन खेलों में मिला। यहां पढ़ें पूरी खबर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें